(भोपाल डेस्क) मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के शिवरात्रि उत्सव में चमत्कारी रूद्राक्ष वितरण के लिए एकत्र हुई लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासन के लिए जाम, बदइंतजामी और अव्यवस्था का सबब बन गई। 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव के पहले दिन ही आस्था और चमत्कार का मेला भीड़ का झमेला बनकर रह गया।
मीडिया खबरों के मुताबिक मेले में अनियंत्रित भीड़ जमा होने के कारण निर्मित अव्यवस्था के कारण एक महिला की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य महिलायें लापता है। इस संबंध में कलेक्टर सीहोर द्वारा ट्वीट कर भगदड़ होने की खबर का खंडन किया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला की मौत तबियत बिगड़ने के कारण बताई गई है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खबरे सामने आई थी परंतु फिलहाल भीड़ और अन्य कारणों के चलते उनका कार्यक्रम स्थगित होने की बात सामने आई है।
व्यवस्था पर भारी पड़ रहे संत समागम
धर्म आस्था और चमत्कारी बाबाओं की देश व्यापी लहर से प्रशासन खासी मुश्किल में है, लाखों की भीड़ वाले आयोजनों से जूझ रहा प्रशासन अव्यवस्था और बदइंतजामी से उत्पन्न हालातों से हलाकान है। कही जाम के हालात है तो कही भक्तों को मूलभूत आवश्यकताओं को जुटाने की चुनौती, सुरक्षा इंतजाम और व्हीआईपी व्यवस्था ने प्रशासन का पसीना निकाल दिया है। विगत गुरूवार को सीहोर के कुबरेश्वर धाम में रूद्राक्ष महोत्सव का आयोजन था तो छतरपुर के बागेश्वर धाम में बाबा का दरबार लगा था।
कुबरेश्वर धाम में भीड़ का आकड़ा 5 लाख की सीमा पार करने की खबरे सामने आई तो बागेश्वर धाम में भी लाखों की भीड़ बाबा के दरबार में माथा टेकने पहुँची। सीहोर के कुबरेश्वर धाम में प्रसिद्ध कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित रूद्राक्ष महोत्सव में चमत्कारी रूद्राक्ष की लालसा लेकर लाखों लोग आयोजन के एक दिन ही पूर्व जमा हो गये। विगत बुधवार को ही यहाँ हालत बेकाबू दिखे जिसके चलते एक दिन पहले से ही यहाँ पहुंचे लोगों को रुद्राक्ष बाटनें का काम शुरू हो गया था।
परंतु इसके बाद भी गुरुवार को जमा हुई भारी भीड़ के कारण यहाँ जमकर अफरा तफरी मची, गुरुवार सुबह से ही कुबेरेश्वर धाम से इछावर रोड तक 7 किमी का लंबा जाम लगा था। सीहोर से इंदौर की तरफ हाईवे पर भी 17 किलोमीटर लंबा और भोपाल की ओर हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था।
अधिक भीड़ होने के कारण मोबाइल नेटवर्क भी नदारद रहे, कुछ जानकारों के अनुसार आयोजन स्थल पर जैमर होने के कारण मोबाइल ठप थे। जिसके कारण सैकड़ों लोग अपने परिजनों और साथियों से बिछुड़ने के कारण खासे परेशान दिखे। आयोजन स्थल पर पुलिस सहायता केन्द्र में तैनात पुलिस कर्मी भी बेबस लाचार होकर मंदिर के उद्घोषणा केन्द्र के भरोस ही अपने दायित्वों का निर्वाहन करते नजर आये।
गुरूवार को दो व्यक्तियों की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीहोर के कुबरेश्वर धाम में आयोजित रूद्राक्ष महोत्सव में उमड़े लाखों जन सैलाब से निर्मित हालात में नासिक निवासी मंगलबाई की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन स्थान छत्तीसगढ़ के भिलाई, राजस्थान के गंगापुर एवं महाराष्ट के गुलढाणा से आई महिला के लपता होने की खबरे सामने आई। इसी कार्यक्रम में एक बुर्जुग को हार्ट अटैक होने की बात भी सामने आई थी।
वही छतरपुर स्थित संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने की लालसा लेकर पहुँची बीमार महिला फीरोजाबाद निवासी नीलम देवी की मौत की खबर सामने आई। वह किडनी के रोग से पीड़ित बताई गई है, इसी आयोजन में एक युवक की गुमशुदगी दावा भी मीडिया द्वारा प्रसारित रिर्पोट में किया गया है।
कई प्रदेशों से कुबरेश्वर धाम पहुँचे लाखों श्रद्धालु
प्रदेश की राजधानी भोपाल से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर सीहोर जिले में स्थित कुबरेश्वर धाम में बेकाबू भीड़ का असर राजधानी एवं अन्य स्थानों के यातायात पर भी साफ दिखाई दिया। भोपाल इंदौर हाईवे पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारों में फँसे श्रद्धालु अपने बैग और जरूरी सामान अपने सिरों पर ढोते नजर आये। इस महोत्सव में मध्यप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों से लोग आ रहे हैं।
Leave a Reply