समिति प्रबंधक की जघन्य हत्या से नाराजगी, सैकड़ों ग्रामीण गौरझामर थाने पहुँचे कार्रवाई की मांग

चुनावी रंजिश के चलते अपहरण, लूट एवं हत्या की आशंका 3 पर प्रकरण दर्ज

Angered by the gruesome murder of the committee manager, hundreds of villagers reached Gaurhamar police station demanding action
Angered by the gruesome murder of the committee manager, hundreds of villagers reached Gaurhamar police station demanding action

(देवरीकलाँ) गौरझामर थाना के ग्राम नयानगर से विगत गुरूवार सुबह लापता हुए वृद्ध समिति प्रबंधक के अपहरण एवं जघन्य हत्या से मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों में भारी नाराजगी है, मामलें में हत्यारों पर प्रकरण दर्ज किये जाने एवं तत्काल गिरप्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण गौरझामर थाना पहुँच गये। जिसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों की आशंका के आधार पर 2 व्यक्तियों एवं अन्य के विरूद्ध प्रकरण विरूद्ध हत्या अपहरण एवं लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। हत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नही है परंतु परिजनों द्वारा घटना को पुरानी बुराई एवं चुनावी रंजिश के तहत किये जाने की आशंका व्यक्त की गई है।

विगत गुरूवार को 61 वर्षीय सहायक समिति प्रबंधक का शव पुलिस द्वारा महाराजपुर थाना के ग्राम नेगुवां के निकट जंगल से बरामद किया गया था। जघन्य हत्या के इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली जिसके चलते पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। शुक्रवार सुबह मृतक के शव के पोस्टमार्टम एवं अंतिम संस्कार के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गौरझामर थाना पहुँच गये और मामले में कार्रवाई एवं हत्यारों की गिरप्तारी की मांग करने लगे। पुलिस थाने में उपस्थित देवरी थाना प्रभारी संघीर चौधरी ने ग्रामीणों से बात की एवं मृतक के भाई की रिर्पाेट पर ग्राम के ही निवासी 2 व्यक्तियों एवं एक अन्य के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत गुरूवार सुबह गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम नयानगर के निवासी 61 वर्षीय प्रहलाद लोधी सुबह 5 बजे घर से घूमने के लिए निकले थे। वह रोजाना ग्राम के समीप स्थित रेशम उद्यान में घूमने जाते थे और लगभग 1 घंटे में लौट आते थे। परंतु सुबह 7 बजे तक उनके वापिस न लौटने के चलते परिजनों को आशंका हुई और वो उद्यान में पहुँचे उनकी तलाश की परंतु वह वहा नही मिले जिसके बाद उनकी गांव एवं आसपास तलाश करने के बाद उनके पुत्र नीलेश द्वारा दोपहर 12 बजे गौरझामर थाना में गुमशुदगी की रिर्पाेट दर्ज कराई थी।

गुरूवार शाम को पुलिस द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर उनका शव महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेगुवां के समीप घुघरी मौजा के जंगल से बरामद किया गया था। जिनकी हत्या पत्थर से सिर कुचलकर किये जाने की संभावना जाहिर की गई थी। मामले में परिजनों द्वारा उनके अपहरण एवं हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की गई थी। पुलिस द्वारा उनका शव जंगल में औधे मुँह पड़ा पाया गया था जिसके समीप एक खून से सना पत्थर पड़ा था। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

आरोपियों की धरपकड़ के लिए सरगर्मी से लगी पुलिस
घटना के बाद से ही मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा जिले एवं जिले के बाहर टीमे रवाना की गई है जो मामले में आरोपियों की सरमर्गी से तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा मामले ग्राम के स्कूल में लगे सीसीटीव्ही केमरे की फुटेज की जांच की जिसमें रात्रि लगभग 3 बजे एक वाहन के गांव में आने एवं सुबह लगभग 5. 16 बजे वापिस जाने की पुष्टि हुई है। आशंका व्यक्त की गई है कि आरोपियों द्वारा इस दौरान किसी कार वाहन से मृतक का अपहरण किया गया है। एवं बाद में उन्हे ले जंगल में ले जाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

3 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध
पुलिस द्वारा सहकारी समिति नयानगर के सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद लोधी की जघन्य हत्या के मामले में मृतक के भाई मोहनसींग पिता जगन्नाथ लोधी की रिर्पाेट 3 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि ग्राम के निवासी सरमन लोधी एवं टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी से उनकी चुनाव को लेकर पुरानी बुराई चल रही है। जिसके चलते आरोपियों द्वारा उनके भाई का गुरूवार सुबह ग्राम के उद्यान से अपहरण कर पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई है। उनके द्वारा पुलिस को बताया गया कि उनके मृत भाई द्वारा पहनी गये सोने के आभूषण जिसमें 1 सोने की चैन 2 अगूठी एवं 1 सोने का कड़ा शामिल है आरोपियों द्वारा हत्या के बाद लूट लिए गये है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी सरमन लोधी, टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी एवं अन्य के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 , 140 (1), 309 (6), 3 (5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इन्हे भी पढ़े – संबंधित खबरे –

नयानगर से सुबह लपता हुए वृद्ध का शव नादिया के जंगल में मिला हत्या की आशंका

खाकी के पहरे में लगी किसानों की लंबी कतारे, खाद के इंतजार में गुजरा दिन

दशहरा उत्सव के दौरान हुए कटर से हमले के 3 आरोपी गिरप्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*