खाद लेने आये किसान की बाइक का कीहोल जाम किया कपड़े गंदे किये और बैग ले उड़े

50 हजार नगद बंदी एवं अन्य दस्तावेज चोरी, नगर की मेनरोड पर हुई घटना

The keyhole of the bike of a farmer who came to buy fertilizer was jammed, his clothes were soiled and his bag was stolen. 50 thousand
The keyhole of the bike of a farmer who came to buy fertilizer was jammed, his clothes were soiled and his bag was stolen. 50 thousand

(देवरीकलाँ) इन दिनों देवरी नगर में नजर हटी और दुर्घटना घटी की तर्ज पर घटनाये देखने को मिल रही है, विगत शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने कोपरा ग्राम से खाद लेने आये किसान को निशाना बनाया और उसके साथ शरारत कर उसकी बाइक पर टंगा रूपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत कोपरा ग्राम के निवासी रूपसींग लोधी पेशे से कृषक है जो आज खाद लेने के लिए देवरी आये थे। इसी दौरान वह खरीददारी करने के लिए बस स्टेण्ड पहुँचे और दूकानों से सामान खरीदा जिसके चलते वह चोरों के निशाने पर आ गये और चोरों ने सुनियोजित तरीके से उन्हे परेशान कर उनका रूपयों से भरा बैग चोरी कर लिया जिसमें 50 हजार रूपये नगद बैंक पासबुक एवं जमीन की बंदी सहित अन्य जरूरी कागजात थे।

पहले की शरारत कर ध्यान भटकाया फिर बैग चुराया
उन्होने बताया चोरों द्वारा बस स्टेण्ड मार्केट से उनका पीछा किया गया था, 3 युवकों द्वारा सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है। पहले एक लड़के ने उनके शर्ट पर पीछे से एक सालूशन डाल कर गंदा कर दिया गया। बाद में दूसरे युवक द्वारा उन्हे बताया गया और साफ करने की नसीहत दी गई। इसके बाद में एक युवक द्वारा उनकी बाइक के कीहोल में क्विक फिक्स जैसा कोई लिक्वड डालकर जाम कर दिया गया।

जब वह बाईक स्टार्ट करने में परेशान हो रहे थे तो उन्ही युवकों ने उन्हे बाइक सुधरवाने के लिए मिस्त्री की दूकान पर जाने की सलाह दी और उनके साथ मिस्त्री की दूकान तक गये। पीड़ित कृषक रूपसींग ने बताया कि नगर के मुख्य मार्ग स्थित कल्लू भाईजान की दूकान पर वह युवक उनके साथ थे जब वह बाइक ठीक करने लगे तो मौका पाकर उनमें से एक युवक उनका रूपये से बैग लेकर चंपत हो गया।

सीसीटीव्ही कैमरे में चेहरों की शिनाख्त
घटना की पूरी वारदात सामने की दूकान में लगे सीसीटीव्ही कैमेरे में दर्ज हुई है, साथ ही बस स्टेण्ड की अन्य दूकानों से मिले फुटेज में उक्त युवको की गतिविधिया कैद हुई है। मामले में पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

पूर्व में सामने आया था ऐसा प्रकरण
नगर में चोरी की ऐसी घटनाये पूर्व में भी सामने आ चुकी हैं। नगर के स्टेट बैंक के समीप शिक्षा सदन चौराहे पर इसी प्रकार की ट्रिक अपनाकर उसके रूपये चोरी किये जाने का मामला लगभग 3 वर्ष पूर्व सामने आया था। मौजूदा घटनास्थल के सामने रजनीश जनरल स्टोर्स से विगत वर्ष अज्ञात चोर द्वारा दूकान में रखे फोन की चोरी की घटना सामने आई थी परंतु उक्त मामले में आज दिनांक तक कोई पड़ताल सामने नही आई है।

इन्हे भी पढ़े – संबंधित खबरे –

समिति प्रबंधक की जघन्य हत्या से नाराजगी, सैकड़ों ग्रामीण गौरझामर थाने पहुँचे कार्रवाई की मांग

नयानगर से सुबह लपता हुए वृद्ध का शव नादिया के जंगल में मिला हत्या की आशंका

खाकी के पहरे में लगी किसानों की लंबी कतारे, खाद के इंतजार में गुजरा दिन

दशहरा उत्सव के दौरान हुए कटर से हमले के 3 आरोपी गिरप्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*