(देवरीकलाँ) गौरझामर थाना के ग्राम नयानगर से गुरूवार सुबह घर से सैर के लिए निकले 61 वर्षीय वृद्ध सहकारी समिति प्रबंधक अचानक लापता हो गए, आसपास तलाश करने के बाद मामले में उनके पुत्र द्वारा पुलिस को सूचना देकर अपहरण किये जाने की आशंका व्यक्त की गई थी। शाम को उनका शव महाराजपुर थाना के ग्राम नेगुवां के समीप घुघरी मौजा के जंगल से बरामद किया गया है। जिनकी पत्थर से कुचलकर हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की गई है सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रकरण संज्ञान में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रहलाद सिंह लोधी पिता जगन्नाथ लोधी उम्र 61 वर्ष गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम नयानगर सरदई के निवासी है एवं सेवा सहकारी समिति नयानगर में सहायक समिति प्रबंधक के पद पर कार्य कर रहे है। गुरूवार सुबह वह रोजाना की भांति घर से घूमने के लिए निकले थे, वह ग्राम में स्थित रेशम उद्यान में घूमने जाते थे सुबह 7 बजे तक न लौटने पर परिजनों ने उन्हे तलाश किया तो वो उद्यान और ग्राम में कही पर भी नही मिले। जिसके बाद उनके पुत्र नीलेश लोधी द्वारा आसपास तलाश करने के बाद दोपहर 12 बजे गौरझामर थाना में सूवना दी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा गुमइंसान क्रमांक 43/2024 दर्ज किया गया था।
परिजनों ने व्यक्त की थी अपहरण की आशंका
मामले में मृतक के भतीजे महेन्द्र पिता गजराज लोधी एवं अन्य परिजनों द्वारा गुरूवार शाम को अनुविभागीय पुलिस कार्यालय में दिये गये आवेदन में गुमशुदगी का विवरण करते हुए अपहरण की आशंका व्यक्त की गई। आवेदन में कहा गया कि गुमशुदा वृद्ध घटना के समय नीले रंग की लुंगी एवं सफेद रंग का कुर्ता पहने थे साथ ही सोने की चैन एवं अंगूठी एवं कड़ा भी पहने थे उनका अपहरण किया गया है। आवेदन में बताया गया कि ग्राम के स्कूल में लगे सी.सीटीव्ही कैमरे में रात्रि में लगभग 3 बजे सफेद कार रेशम उद्यान में जाते हुए दिखाई दे रही है एवं सुबह 5. 16 बजे वापिस जाते हुए दर्ज हुई है।
आवेदन में बताया गया कि उद्यान में जमीन पर गाड़ी के पहियों के निशान, बांस की लकड़ी, एवं खाली शराब के पाव पड़े हुए पाये गये है। आवेदन में दावा किया गया था कि उक्त स्थान पर संघर्ष के निशान भी मौजूद है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय आवेदन लेकर पहुँचे परिजनों को पुलिस द्वारा महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम नेगुवां के समीप घुघरी मौजा के जंगल में मिले अज्ञात शव की फोटो दिखाई गई एवं उन्हे साथ लेकर घटना स्थल रवाना हो गई।
खाकी के पहरे में लगी किसानों की लंबी कतारे, खाद के इंतजार में गुजरा दिन
ग्रामीणों ने शव पड़े होने की सूचना दी
महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा थाना में सूचना दी गई थी कि नादिया के समीप जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुड़ेरी ग्राम के ग्रामीण ट्रेक्टर लेकर उक्त स्थल के समीप से गुजर रहे थे उसी दौरान उनके द्वारा शव पड़ा हुआ पाया गया था। पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट का निशान है एवं समीप ही एक खून से सना पत्थर पड़ा हुआ है।
मामले में पुलिस अधिकारियों प्रथमदृष्टया द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की आशंका व्यक्त की गई है, परंतु मृत्यु के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिर्पोट में स्पष्ट होने की पूरी संभावना व्यक्त की गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त परिजनों से कराई गई जिसमें मृतक गुमशुदा प्रहलाद लोधी होने की पुष्टि हुई है, प्रकरण संज्ञान में लेकर शव का पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Leave a Reply