शिवरात्रि पर्व को लेकर एसडीएम ने आयोजन समितियों की बैठक ली

शांति एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए हुआ समय निर्धारित

Deori SDM took meeting of organizing committees regarding Shivratri festival
Deori SDM took meeting of organizing committees regarding Shivratri festival

मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी नगर में शिवरात्रि पर्व के शांति एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय के सभाहाल में अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा आयोजन समितियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये।

शुक्रवार शाम को आयोजित इस बैठक में नगर में शिवरात्रि पर्व पर होने वाले प्रमुख आयोजन पर चर्चा की गई, समितियों ने बताया की शिवरात्रि के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सुबह शोभयात्रा निकाले जाने की परंपरा है जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये श्रद्धालु शामिल होंगे।

दोपहर में नगर के बंधाघाट सुखचैन नदी पुल के समीप स्थित प्राचीन गणेश मंदिर से होकर दोपहर में शिव बारात निकाली जायेगी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, इस आयोजन हेतु समिति की सहमति से दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक के समय निर्धारण किया गया। महादेव परिवार देवरी द्वारा प्रति वर्षानुसार कुसुम विहार शिव मंदिर से होकर सुबह बाईक रैली एवं शाम को विशाल बारात शोभा यात्रा निकाली जाती है, समिति सदस्यों ने बताया कि उनकी बारात एवं शोभा यात्रा सायं 6 बजे आरंभ होकर रात्रि 8 बजे तक चलेगी। समय को लेकर हुई चर्चा के उपरांत समिति सदस्य आयोजन सायं 5 बजे से आरंभ
होकर 7.30 बजे तक करने पर सहमत हो गये।

संकट मोचन हनुमान मंदिर से होकर निकलने वाली शोभा यात्रा सायं 7.30 बजे के बाद आरंभ होगी एवं मुख्य मार्गो से होकर निकलेगी। उपस्थित समितियों ने बताया शिवरात्रि पर्व पर दिन एवं रात्रि में मंदिरों में पूजा अर्चन, एवं भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा।

समीतियों से चर्चा करते हुए एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में उत्साह के साथ ही शांति और सदभाव बनाकर जनता में अच्छा संदेश दे। यदि आपनी मेहनत से किया गया आयोजन शांतिपूर्ण हर्ष उल्लास के साथ संपन्न होगा तो सभी को प्रसन्नता होगी। इस अवसर पर समिति की मांग पर एसडीएम देवरी द्वारा सुखचैन नदी बंधा घाट गणेश मंदिर में समुचित प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश नगरपालिका देवरी को दिये एवं नगर में आयोजनों के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया।

इस अवसर पर एसडीओपी पूजा शर्मा, थाना प्रभारी उपमा सिंह, तहसीलदार श्री दुबे सहित पत्रकार एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*