सौरभ नगरिया (देवरीकलाँ) देश के विभिन्न हिस्सों में उठ रही ओपीएस की मांग अब मध्यप्रदेश में भी जोर पकड़ने लगी है, कई राज्यों सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन लागू करने घोषणा के बाद अब इस मामले में प्रदेश के शिक्षाकर्मी, संविदा शि क्षक, गुरूजी सहित अन्य सरकारी कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद कर रहे है।
नेशनल मुवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बेनर तले चल रहे इस आंदोलन के ततह प्रदेश व्यापी अह्वान पर स्थानीय शिक्षकों ने क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव को ज्ञापन सौपकर अपनी मांगो से अवगत कराया।
ज्ञापन में बताया गया कि नेशनल मुवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, मध्यप्रदेश द्वारा प्रांतीय आवाहन पर पूरे प्रदेश भर में 230 मंत्री विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाना है जिसके अंतर्गत अपने सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर प्रदेश के समस्त नेशनल पेंशन स्कीम (ओपीएस) धारी कर्मचारियों के लिए मध्यप्रदेश शासन के समक्ष शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक, गुरुजी संवर्ग की “प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग निरंतर उठाई जा रही है।
ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस मांग पर अभी तक सकारात्मक संज्ञान नहीं लिया गया है और नवीन शैक्षणिक संवर्ग (मध्यप्रदेश स्कूल राज्य शिक्षा सेवा-2018) में 1 जुलाई 2018 के पूर्व की शासकीय सेवा का लाभ ग्रेज्च्युटी, क्रमोन्नति पदोन्नति में भी प्रथम नियुक्ति दिनांक से शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक, गुरुजी संवर्ग को नही दिया जा रहा है। अतः शिक्षकों की मांग है कि शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक, गुरुजी नियुक्ति की “प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन बहाली“ एवं ग्रेच्युटी के साथ क्रमोन्नति-पदोन्नति हेतु 1 जुलाई 2018 के पूर्व की गई शासकीय सेवा की गणना की जाए।
शिक्षको ने विधायक हर्ष यादव से अनुरोध किया कि वह इस ज्ञापन आप उचित माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन तक पहुंचाने एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के अंतिम बजट सत्र में रखवाने का कष्ट करें। एवं अपना अभिमत मीडिया के समक्ष भी रखने का कष्ट करे जिससे हमें संबल मिले। मामले में विधायक हर्ष यादव शिक्षकों की मांग को उचित एवं न्याय संगत ठहराते हुए उनके हर संघर्ष में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि कांग्रेस शाासत राज्यों द्वारा ओपीएस को लागू कर कर्मचारियों के साथ न्याय किया गया है, प्रदेश में आपका यह हक दिलवाने के लिए वह सदन और सड़क पर संघर्ष के लिए तैयार है। इस अवसर पर प्रमोद कुमार चौबे अर्जुन पटेल मनीष गुप्ता बृजभान यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
Leave a Reply