मुवीन खान/सतीष सेन (देवरीकलाँ) दैनिक जरूरतों की पूर्ति और बेरोजगारी की मजबूरी ने एक युवक को चोर बनने पर मजबूर कर दिया, मामला देवरी थाने के सिविल लाईन इलाके का है जहाँ एक युवक ने अपने मोबाइल का बैलेंस रीचार्ज करवाने के लिए एक कम्प्यूटर दूकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मामले में दूकानदार की शिकायत संज्ञान लेने के बाद जब पुलिस ने पड़ताल की तो चोरी करने वाला युवक गिरप्तार हो गया जिसने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करते हुए अपनी मजबूरी से अवगत कराया तो पुलिस अधिकारी स्वयं उसकी मासूमी और मायूसी से अवाक रह गये। हलांकि पुलिस का कहना है कि उक्त युवक पर पूर्व में भी थाना में चोरी का अपराध पंजीबद्ध हो चुका है।
मामाला देवरी नगर के सिविल लाईन इलाके में मुख्य मार्ग पर स्थित रामअवतार मिश्रा बिल्डिंग का है। जहाँं भवन के ग्राउंड तल पर एक एमपी ऑनलाइन सोलंकी कंप्यूटर एवं वस्त्रालय की दुकान है। उक्त दूकान में विगत मंगलवार रात्रि लगभग 10.30 बजे अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर ने रात्रि शटर का लॉक तोड़कर तोड़कर दूकान से नगदी और कुछ सामान चोरी किया। बुधवार सुबह दुकान का संचालक चंद्रकांत सोलंकी पिता नरेंद्र प्रसाद सोलंकी निवासी झुनकू वार्ड दूकान पहुँचा तो चोरी ज्ञात हुई जिसके बाद उसके द्वारा घटना की सूचना देवरी पुलिस थाना को दी गई।
दुकानदार ने पुलिस को बताया कि दुकान के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसे बुधवार सुबह फोन कर दुकान का शटर खुला होने की सूचना दी गई है। थाना पुलिस द्वारा मामला गंभीर मानते हुए घटना की सूचना डॉग स्क्वायड एफएसएल टीम सागर को दी गई जिनके द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाये गये।
पुलिस द्वारा घटनास्थल दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो घटना समय को दुकान में चोरी करते हुए अज्ञात चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें पूरी घटना स्पष्ट दिखाई दे रही थी। फुटेज में देखा गया कि उक्त चोर द्वारा ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया गया एवं आराम से दुकान की चेयर पर बैठकर पेचकस की सहायता से ड्राज का ताला तोड़ा गया। परंतु चोर की निगाह इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे पड़ी और उसने हड़बड़ा कर उस पर कपड़ा डाल दिया.
पुलिस द्वारा दूकान से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश आरंभ कर दी और थोड़े से ही प्रयास के बाद पुलिस द्वारा मामले में युवक अभिषेक उर्फ अब्बू लोधी निवासी सुभाष वार्ड देवरी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए घटना की वजह और जो कहानी सुनाई उसे सुनकर पुलिस अधिकारी स्वयं अवाक रह गये।
मोबाइल बैलेंस के लिए की दूकान में चोरी
पकड़े गये युवक ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल में बैलेंस न होने के कारण वह परेशान था, जिसके कारण वह कही भी फोन नही कर पा रहा था। वह बेरोजगार है और उसके पास कोई काम नही है जिसके कारण मजबूर होकर उसके द्वारा चोरी करनी पड़ी उसने बताया कि उसके द्वारा दूकान की ड्राज से सिर्फ 250 रूपये और 3 साड़िया चोरी की गई है। उसने बताया कि उसने यहग गलती पहली बार की है और आगे ऐसा नही करेगा। थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि उक्त युवक का थाने में पुराना कोई पुलिस रिकार्ड नही है। पुलिस युवक के संबंध में और जानकारी कर रही है पुलिस द्वारा मामले में युवक को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
दूकानदार ने शिकायत में लिखाई 9 हजार की चोरी
मामले में घटना के पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस को 9 हजार रूपये नगद चोरी होने की शिकायत की गई थी, मामला उजागर होने के बाद दूकानदार द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर ली गई है, उसने बताया कि मामले की जांच की मंशा के चलते उसने गलत जानकारी दी थी उसे खुद स्पष्ट नही था कि चोरी कितने रूपये की हुई है।
Leave a Reply