हटा के 3 गांवों में खूंखार तेंदुये का हमला 15 ग्रामीण घायल, क्षेत्र में दहशत

तेंदुये ने किया बेटी पर हमला तो बहादुर पिता ने खदेड़ दिया

Attack of dreaded leopard in 3 villages of Hata, 15 villagers injured, panic in the area
Attack of dreaded leopard in 3 villages of Hata, 15 villagers injured, panic in the area

(दमोह) दमोह जिले के हटा विकासखण्डढ के मढ़ियादो के समीप स्थित पाठा और इमलिया ग्राम एवं दर्रा टोला में विगत शुक्रवार एवं शनिवार रात्रि 2 से लेकर 2 बजे तक एक खूंखार तेंदुये ने जमकर आतंक मचाया, हिंसक वन्यप्राणि के ग्रामीणों पर हमले की इस वारदात में लगभग 15 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों का उपचार हटा सिविल अस्पताल मढ़ियादो में कराया जा रहा है। एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हटा विकासखण्ड के मढ़ियादो इलाके में सघन वन एवं पेंच अभ्यारण बफर जोन है जिसमें हिंसक प्राणियों की हलचल की सूचना प्राप्त होती रहती है। विगत शुक्रवार एवं शनिवार की दरम्यानी रात्रि एक खूंखार तेंदुआ ग्राम पाठा और इमलिया पहुँच गया और उसने एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 15 ग्रामीणों पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया।

तेंदुये ने किया बेटी पर हमला तो बहादुर पिता ने खदेड़ दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 2 बजे विकासखण्ड के ग्राम झोउदा इमलिया में तेंदुये ने शौच के लिए घर से बाहर निकली युवती और उसकी माँ पर हमला कर दिया जिनकी चीख पुकार सुनकर बाहर आये घर से बाहर आये संतू बसंल ने अपनी पत्नि और बेटी को संकट में पाया तो वह तेंदुये से भिड़ गया, परंतु उसने हार नही मानी और तेंदुये को खदेड़ दिया घटना में उसकी बेटी, पत्नि एवं वह घायल हो गया। इसके बाद उक्त तेंदुये द्वारा लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम पाठा में ग्रामीणों को निशाना बनाकर हमला किया गया जिसमें 8 ग्रामीण घायल हो गये परंतु ग्रामीणों के एकत्र होने के कारण वह भाग गया और इसके बाद वह दर्रा टोला पहुँचा और एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना में लगभग 15 ग्रामीणों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।

घायलों में संतु बंसल, पानबाई, भागवती बसंल सहित अजुद्धी पटैल, गौरीबाई शामिल है वही ग्राम इमलिया में हुए हमले में कमलरानी, सरस्वती, कल्पना, पानबाई, श्यामलाल आदिचासी, दशरथ एवं परषोत्तम सहित अन्य के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घायलों को 108 ऐम्बूलेंस सेवा से हटा सिविल अस्पताल पहुँचाया गया है, कुछ घायलों द्वारा मढ़ियादो में भी उपचार कराये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तेंदुये के हमले में घायल हुई गौरीबाई की स्थिति गंभीर बताई गई है। घटना की जानकारी के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित वन अमले ने मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली विभाग द्वारा वन विभाग द्वारा 4 घायलों को तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई है।

पेंच अभ्यारण में शामिल होने के बाद बड़ी हिंसक प्राणियों की हलचल

हटा विकासखण्ड के मढ़ियादो इलाके में सघन वन है जिसके कारण उसे पेंच अभ्यारण में शामिल किया गया है, जिसके बाद से उक्त क्षेत्र में हिंसक वन्यप्राणियों की हलचल तेज हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वह रात्रि में गांव और घर से बाहर निकलने में भय बना रहता है, हिंसक प्राणियों के चलते रात्रि में कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*