राजस्थान के बाड़मेर में जमीन धंसने से बड़े इलाके में आई लंबी दरारे

घटना के बाद भूगर्भशास्त्री कारणों की जांच में जुटे

Long cracks appeared in a large area due to land subsidence in Barmer, Rajasthan.
Long cracks appeared in a large area due to land subsidence in Barmer, Rajasthan.

(बुन्देली बाबू) राजस्थान के बाड़मेर जिले के नगाणा इलाके के एक बड़े इलाके के खेतों में लंबी लंबी दरारे देखी गई है। ये दराने कई किलोमीटर लंबी है जिनको लेकर ग्रामीणों में चिंता और भय है। इलाके के आसपास के ग्रामीण डरे हुए है। कुछ स्थानों पर जमीन में बड़े बड़े गढ्ढे भी देखे गये है। इस ग्राम के समीप ऑयल एवं गैस प्लांट होने के कारण मामले ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। घटना के कारणों को जानने के लिए भूगर्भशास्त्री की टीम नगाणा इलाके में पहुँच गई है।

बीकानेर में भी सामने आया मामला, उल्का पिंड की रही अफवाह
बाढ़मेर और उससे सटे इलाके में कुछ दिनो में अजीबो-गरीब अप्रमाणित खबरे सामने आती रही है। इससे पूर्व इस जिले के कई इलाकों में उल्कापिंड गिरने की खबरो भी मीडिया और शोसल मीडिया पर प्रसारित की गई थी। राजस्थान में जमीन धंसने का यह पहला मामला नही है इसके पूर्व राज्य के बीकानेर में जमीन धंसने की जानकारी सामने आई थी। परंतु बाढ़मेर जिले नागाणा इलाके में लंबी लंबी दरारों को लेकर प्रशासन भी चिंचित है और कारणों को ज्ञात करने के लिए भूगर्भशास्त्रीयों को बुलाया गया है। घटना के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.

पास में ही ऑयल और गैस का प्लांट
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने मामले को लेकर बताया की जमीन में दरार आने की घटना की जानकारी मिली है. संभावना यही है कि पास में ही केयर्न ऑयल एंड गैस का प्लांट है. यह जिले का सबसे बड़ा वेल ऑयल प्वाइंट और मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल है. ऐसे में तेल निकालने के लिए होने वाली ड्रिलिंग के चलते कोई दरार आई है.

कलेक्टर ने की संयम बरतने की अपील
कलेक्टर जैन ने कहा कि ऐसे में केयर्न ऑयल एंड गैस प्लांट की जियोलॉजिकल टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय किसानों से इस मामले में शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है.

खेतों में दरार देखने के लिए जमा हुई भीड़
बता दें कि सोमवार सुबह बाड़मेर जिला मुख्यालय से 35 किलो मीटर दूर स्थित नागाणा गांव के अंदर कुछ ग्रामीणों को अपने खेतों में करीब 3 किलोमीटर लंबी दरार देखने को मिली थी. मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

मामले की बारीकी से हो रही जांच
वीडियो वायरल होने के बाद केयर्न ऑयल एंड गैस प्लांट के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जमीन में आई कई किलोमीटर लंबी दरार की जांच की जा रही है. जिला प्रशासन ने सरकारी जियोलॉजिकल की टीम को भी बुलाया है. इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*