(Jabalpur) पूर्व विशप के ठिकानों पर ईडी का छापा, लैंड स्केम, विदेशी फंडिग और धर्मान्तरण कनेक्शन की जांच

पहले ईओडब्लू की छापे में मिला था 1.65 करोड़ कैश चर्च का भूमि घोटला हुआ था उजागर

ED raids former bishop's premises, probe into land scam, foreign funding and conversion connections
ED raids former bishop's premises, probe into land scam, foreign funding and conversion connections

(बुंदेली डेस्क) चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर बिशप पीसी सिंह और उससे जुड़े सहयोगियों पर ईडी ने शिकंजा कसा हैं। प्रवर्तन निदेशालय की भोपाल से शहर पहुंची टीम ने अलग-अलग तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है जिसमें चर्च की भूमियों को प्रापर्टी डीलरों को बैचे जाने, विदेशी फंड एवं धर्मान्तरण कनेक्शनों की जांच की जा रही है।

इस छापामार कार्रवाई की जद में पूर्व विशप पीसी सिंह का बंगला, दफ्तर और ख़ास राजदार सुरेश जैकब का घर शामिल हैं।जांच टीम मौके पर कई दस्तावेज बरामद किए हैं, ,ईडी मामले में विदेशी रकम समेत बैंक ट्रांजेक्शन के सिलसिले में गहन पूछताछ कर रही हैं।

आपको बता दें पिछले साल ईओडब्ल्यू ने भी कार्रवाई की थी और करोड़ों की नकदी समेत करीब पौने दो सौ बैंक खातों का खुलासा हुआ था। सूत्रों के मुताबिक सीएनआई और पीसी सिंह से जुड़े इस मामले में नागपुर, मुंबई और अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की खबर हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। सुबह ईडी की टीम पीसी सिंह और चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मैनेजर सुरेश जैकब के जबलपुर स्थित निवास पर तलाशी ली है। इसके साथ ही मुंबई और नागपुर स्थित ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। पूर्व बिशप पीसी सिंह और सुरेश जैकब से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।

ईओडब्लू की जांच में उजागर हुआ था लैण्ड स्कैम

आपको बता दें कि पीसी सिंह, सुरेश जैकब और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होने चर्च आफ नॉर्थ इंडिया की अरबों रुपए कीमती की जमीन और अन्य संपत्तियों को भू माफियाओं को अवैध रूप से बेचकर घपला किया था।

यह घपला उजागर होने के बाद कई जांच एजेंसियों ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया था। बाद में पीसी सिंह और सुरेश जैकब जमानत पर रिहा हो गए। ईडी ने पीसी सिंह और सुरेश जैकब के खिलाफ हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग फेमा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उसी के तहत यह छापेमारी चल रही है। माना जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों को ईडी की टीम आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले जा सकती है। इनके घर पर छापेमारी चली रही है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ईओडब्ल्यू की टीम ने जब बिशप सिंह के घर पर दबिश दी थी। तब वह विदेश दौरे पर थे। कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने बिशप के घर से छापे में एक करोड़ 65 लाख रुपए कैश बरामद किए थे। इसके साथ ही 18 हजार अमेरिकी डॉलर, 118 पाउंड सहित दो किलो सोने-चांदी के जेवर बरामद किए थे। इसके बाद सीएम ने भी बिशप के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। बिशप संस्था के पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। यही नहीं, उसने धर्मांतरण के लिए भी इन पैसों का उपयोग किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*