प्रेमी युगल भागे तो लड़की पक्ष ने लड़के के पिता को बांधकर पीटा, दुखी पिता ने फांसी लगाई

छतरपुर के चंदना थाना की घटना, 6 व्यक्तियों के विरूद्ध गैरइरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज

When the loving couple ran away, the girl's side tied and beat the boy's father, the unhappy father hanged
When the loving couple ran away, the girl's side tied and beat the boy's father, the unhappy father hanged

(बुंदेली बाबू) छतरपुर जिले के चंदला थाना अंतर्गत ग्राम पंचमपुर में विगत 10 दिन पूर्व हुए एक वाकये का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक अधैड़ को पेड़ से बांधा गया है, संबंधित मामले में आरोप है कि ग्राम के एक प्रेमी युगल के घर से भाग जाने के बाद लड़की पक्ष द्वारा लड़के के पिता को बांधकर मारपीट की गई थी। जिससे क्षुब्ध होकर लड़के के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस द्वारा मामले में प्राप्त शिकायत की जांच के उपरांत 6 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चंदला थाना अंतर्गत मछोन पुलिस चौकी के ग्राम पंचमनगर निवासी ऊधा अहिरवार का पुत्र ग्राम की ही निवासी सजातीय लड़की के साथ 2 मार्च को परिजनों को बिना बताये कही भाग गया था। आरोप है कि मामले को लेकर लड़की के पक्ष के व्यक्तियों द्वारा लड़के के पिता को को 2 दिनो तक खुले आसमान के नीचे एक पेड़ से बांधकर रखा गया और लड़के का पता पूछते हुए मारपीट की गई थी।

जिसके बाद 4 मार्च को कथित कैद से छूटने के बाद लड़के के पिता ऊधा अहिरवार 45 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की पत्नि सावित्री का आरोप है कि उसके द्वारा मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई थी परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गई उसका कहना है कि वह अपने बंधक पति को अपने हाथ से खाना खिलाती थी। बाद में 4 मार्च को उसके पति को छोड़ दिया गया जिसे लेकर वह अपने घर वापिस आ गई, कुछ देर बाद जब वह शौच के लिए गई थी तो घर में अकेले ऊधा ने मारपीट और प्रताड़ना के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सोशल मीडिया के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, दोनो के मध्य प्रेम परवान तब चढ़ा जब दोनो मजदूरी के लिए राजस्थान गये थे, घटना के पूर्व लड़की की शादी की बात घर में चल रही थी।

मामले में शिकायत के उपरांत बात जब उच्च अधिकारियों तक पहुँची तो थाना पुलिस द्वारा 6 आरोपियों के विरूद्ध गैर इरादतन
हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्री का कहना है कि विगत 4 मार्च को एक ग्रामीण के साथ मारपीट का मामला सामने आया था पुलिस द्वारा साक्ष्यों के संकलन के उपरांत 6 आरोपियों के विरूद्ध धारा 306 एवं 341 ता.हि. की कायमी की गई है। उन्होने बताया कि मामले में अभी गिरप्तारी नही की गई है आरोपियों को शीघ्र गिरप्तार कर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*