राकेश यादव (देवरी कलां) प्रदेश में हाल ही में घोषित हुए पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम मैं गड़बड़ी को लेकर विरोध के स्वर लगातार बुलंद हो रहे हैं मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी के बैनर तले सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की एवं राज्यपाल के नाम तहसीलदार देवरी को ज्ञापन सौंपा.
प्रदेश में विगत वर्ष संपन्न हुई पटवारी भर्ती परीक्षा की हाल ही में परिणाम घोषित किए गए हैं जिनको लेकर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं मामले को लेकर प्रदेश के महानगरों में छात्रों की सामूहिक विरोध प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस भी सरकार को घेर रही है पटवारी भर्ती परीक्षा गड़बड़ी, सीएम राइस स्कूल देवरी एवं स्थानीय किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की एवं राज्यपाल के नाम तहसीलदार प्रीतिरानी चौरसिया को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर रही है ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए आयोजित परीक्षाओं में धांधली की जा रही है, ज्ञापन में कहा गया कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित समूह 2 उप समूह 2 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा में भारी गड़बड़ी की गई है, ज्ञापन में आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में परीक्षाओं के पेपर लीक होने परीक्षाएं रद्द होने एवं परीक्षा परिणाम में व्यापक गड़बड़ी सामने आ रही है ज्ञापन में मांग की गई कि पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए ज्ञापन में स्थानीय सीएम राइस स्कूल मैं विद्यार्थियों के प्रवेश में पारदर्शिता संबंधी नियमों का पालन न किए जाने पर आपत्ति व्यक्त की गई ज्ञापन में कहा गया कि सीएम राइस स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों को प्रवेश नहीं मिल सका है मामले में जांच एवं कार्रवाई आवश्यक है ज्ञापन में मांग की गई कि मौजूदा वर्ष में अतिवृष्टि के कारण खरीफ फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है क्षेत्र के कई स्थानों पर खरीफ फसलें पूर्णता नष्ट हो चुकी हैं कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण फसलों की अंकुरित ना होने की समस्या उत्पन्न हुई है मामले में प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर प्रभावित कृषकों को राहत राशि प्रदान की जाए ज्ञापन में कहा गया कि बीज खाद सहित दवाओं आदि में किसानों का लाखों रुपए में हो जाने के कारण किसान परेशान है ऐसी स्थिति में शासन द्वारा उन्हें राहत राशि प्रदान किया जाना आवश्यक है , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष बाबा राजोरिया द्वारा इसी आशय से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार देवरी प्रीति रानी चौरसिया को सौंपा गया.
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पांडे ,केसली अध्यक्ष अनिरुद्ध ठाकुर, सतीश राजोरिया, माखन पटेल, सेंकी राय, रोहित स्थापक, रोहित लोधी, त्रिवेंद्र जाट, राकेश चौरसिया, भरत रजक, सौरभ नामदेव, शुभम शर्मा, प्रदीप पटेल,आकाश राय, रुपेश पटेल, सचिन नामदेव , वीरेंद्र यादव, दीपक कुर्मी, मुकेश सेन, पंकज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे
Leave a Reply