परसराम साहू (सागर) सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत सागर गढ़कोटा सड़क पर रविवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक एवं पजेरो वाहन की टक्कर में पजेरो गाड़ी में सवार 4 व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवर शाम हादसा उस समय हुआ जब थाना अंतर्गत ग्राम डूडर के समीप पजेरो कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 0045 और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसमें सवार 4 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एवं घटना में घायल हुए 3 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।
Leave a Reply