पुरानी रंजिश के कारण ग्वालिया समुदाय में खूनी संघर्ष एक दर्जन घायल, 4 गंभीर

देवरी थाना के कठौतिया गांव की घटना, घटना के बाद तनाव पुलिस मुस्तैद

Bloody conflict in Gwalia community due to old enmity, a dozen injured, 4 serious
Bloody conflict in Gwalia community due to old enmity, a dozen injured, 4 serious

मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी थाना के कंकन टोला में शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते ग्वालिया समुदाय के दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों में महिलाये भी शामिल है, 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।

दोनो पक्षों में लंबे समय से बुराई चल रही जिसके कारण उनमें कई बार विवाद हो चुका है, शनिवार सुबह एक पक्ष के बाड़े में भैंस घुस जाने के कारण दोनो पक्ष आमने-सामने आ गये और कतरना, कुल्हाड़ी और लाठियां लाठियों से हुई मारपीट में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। विवाद बढ़ने की आशंका के कारण महाराजपुर केसली पुलिस थाने से पुलिस बल बुलाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगपुर के कंकन टोला में रहने वाले ग्वालिया समुदाय के दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी जिसके तत्काल बाद घटनास्थल पहुँचे देवरी थाने के पुलिस बल ने घटना के घायलों को एंबुलेंस एवं डायल हंड्रेड सहित थाना देवरी के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया एवं विवाद को शांत कराया।

मामले में पुलिस ने शनिवार दोपहर में घायल दीपक ग्वालिया की रिपोर्ट दर्ज की जिसमें उसने बताया कि उसकी मां कलाबाई भैंस हांक रही थी जो गांव में ही निवासी बरकत के घर के सामने बने बाड़े में जा घुसी जिससे नाराज होकर बरकत एवं अन्य कुल्हाड़ी लेकर आ गए और हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी बरकत, अनिल, अनीश, इस्लाम, साकिर, रशीदा के विरुद्ध धारा 147 148 149 294 323 324 एवं 307 का मामला पंजीबद्ध किया है। वही दूसरे पक्ष की ओर से बरकत ग्वालिया की रिपोर्ट पर आरोपी विक्रम ,दीपक, सुभानी ,गदद्दू, के विरुद्ध धारा 294 323 324 34 के तहत मामला कायम कर लिया है।

प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर रेफर

घटना के घायलों को देवरी पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में भर्ती कराया गया जहाँ घटना के घायल विक्रम पिता अलीशेर 30 वर्ष , दीपक पिता लाखन 19 वर्ष ,कलाबाई पति लाखन 35 साल ,गदद पिता मुलायम 32 साल, सुभानी पिता अली 30 साल, अनिल पिता चिन्ना 40 साल बरकत पिता मजीद 45 साल, साकिर पिता फकीर 60 साल, ,इस्लाम पिता फकीर 50 साल, अनिल पिता साकिर 30 साल एवं रशीदा बाई पति शाकिर 58 साल शामिल है। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 4 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।

दोनो पक्षों में चल रही है पुरानी रंजिश

नौरादेही अभ्यारण के वन ग्रामों से विस्थापित होकर आये ग्वालिया समुदाय के कुछ परिवार थाना क्षेत्र के कंकन टोले में निवास करते है, जो कृषि कार्य एवं मवेशी पालन सहित कृषि मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते है। इन्ही परिवार के दो पक्षों में विगत 2 वर्षो से विवाद चल रहा है जिसका कारण एक प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। घटना में घायल घायल वृद्ध साकिर ने बताया कि विगत 9 फरवरी को उनके पक्ष की सावरा के साथ के साथ विवाद कर उसके आभूषण छीन लिये थी जिसकी शिकायत देवरी थाना में दर्ज कराई गई थी।

मामले में जांच के लिए पुलिस आने की खबर के चलते दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। इस संबंध में सावरा ने बताया कि देवरी पुलिस ने उनके बताए अनुसार सही रिपोर्ट नहीं लिखी और आरोपियों का नाम आभूषणों की जानकारी दर्ज की है। उसका कहना है कि 2 वर्ष पूर्व मेरे देवर और दूसरे पक्ष की लड़की के बीच प्रेम प्रसंग में शादी हो गई थी उसी को लेकर दूसरा पक्ष विवाद करता रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*