Chhattisgarh: नारायणपुर में भाजपा नेता की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

बस्तर इलाके में एक माह में तीसरे भाजपा नेता की हत्या, भाजपा आक्रोशित

chhattisgarh-Bjp-Leader-shot-dead-by-naxalite
naxalite shot dead BJP leader in Narayanpur Third BJP leader killed in a month in Bastar area, BJP angry

(भोपाल) (naxalite’s shot dead BJP leader) नारायणपुर में नक्सलियों ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है. बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उनको लौह अयस्क संयंत्र की स्थापना के लिए समर्थन छोड़ने के लिए चेतावनी दी थी. इस वारदात से पहले 5 फरवरी को भी एक बीजेपी नेता की हत्या हुई थी.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर साहू की हत्या कर दी है। गोली लगने के बाद पहले वह घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले उन्हें छोटे डोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया था। इसके नारायणपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हो गई है। पार्टी नेता की हत्या पर पूर्व सीएम रमन सिंह छत्तीसगढ़ सरकार पर भड़क गए हैं। इसके साथ ही घटना की पुष्टि नारायणपुर नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार छोटे डोंगर थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर बीजेपी नेता का घर है। रात करीब 8 बजे बीजेपी नेता सागर साहू अपने घर में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान कुछ नक्सली अचानक घर के अंदर घुस आए। उन्होंने बीजेपी नेता के सिर में गोली चला दी। इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। इधर गोली चलने की आवाज सुनाई देते ही आसपास के लोग घर आ पहुंचे।

आनन-फानन में घायल बीजेपी नेता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पिछले एक महीने में बस्तर क्षेत्र के तीन बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है। ये किस साजिश के तहत की जा रही है। रमन सिंह ने कहा कि बस्तर के लिए समर्पित इन नेताओं के रक्त की एक-एक बूंद जो छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल पर गिरी है। वह हर अलोकतांत्रिक ताकत पर गाज बनकर गिरेगी। डॉ रमन सिंह ने कहा कि नारायणपुर के उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या बीजेपी पर हमला है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*