स्मृति सेवा न्यास ने 51 गणेश मंडलों को श्री गणेश प्रतिमाये भेंट की

आयोजन के 12 वें वर्ष में मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना का संकल्प दिलाया

Smriti Seva Nayas presented Shri Ganesh idols to 51 Ganesh Mandals
Smriti Seva Nayas presented Shri Ganesh idols to 51 Ganesh Mandals

(देवरीकलाँ) देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समाजिक संगठन, निराश्रित सेवा सेवा एवं सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर संकल्पित भाव से कार्य कर रहे नगर के श्रीमति त्रिवेणी लख्मीचंद स्मृति सेवा न्यास ने विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आये 51 ग्रामीण गणेश मंडलों को मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाये एवं पूजन सामग्री भेंट की।
एवं आयोजन के 12 वर्ष में गणेश मंडलों को मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना एवं पर्यावरण रक्षा का संकल्प दिलाया।

विगत 2 दशकों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रीमति त्रिवेणी लख्मीचंद स्मृति सेवा न्यास द्वारा विगत 12 वर्षो से देवरी एवं केसली विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में सामाजिक संगठन एवं भाईचारे के लिए गणेश उत्सव पर्व पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है। प्रतिवर्षानुसार स्थानीय लक्ष्मी वार्ड स्थित त्रिवेणी बगीचा परिसर में सेवा न्यास द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आये 51 गणेश मंडलों को प्रतिमायें भेंट की गई।

एवं उन्हें मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना कराये जाने के साथ वनों की सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्मृति सेवा न्यास के संचालक अलकेश जैन ने बताया कि गणेश उत्सव पर्व सामाजिक संगठन एवं आफसी सौहार्द का त्योहार है जिसके कारण समाज के विभिन्न वर्ग समीप आते है, इसी कारण सेवा न्यास द्वारा लंबे समय से विभिन्न ग्रामों गणेश प्रतिमाओं की स्थापना में ग्रामीण मंडलों को सहयोग प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मयंक चौरसिया, आदेश जैन, पार्षद प्रतिनिधि राकेश चौरसिया,दामोदर लोधी, परशुराम साहु,दिलीप कोष्टी, मनोज नामदेव,नीरज तिवारी,आशीष पटेरिया,राजा गुप्ता,अनिल यादव, दीपक खत्री, हल्ले प्रजापति, समीम खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*