(बुन्देली बाबू) सागर जिले की देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया भ्रष्टाचार के मामले में चिकित्सक के विरूद्ध केसली थाने में रिर्पोट दर्ज न किये जाने से इतने आहत हुए कि थाना के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गये और विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा लिख दिया। घटनक्रम गुरूवार रात्रि का है मामला गरमाने के बाद कटघरे में आया प्रशासन और प्रदेश सरकार समन्वय के प्रयास में जुटी है। वही पीड़ित पक्ष के साथ धरने पर जमे भाजपा कार्यकर्ता और विधायक समर्थक पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे है।
दरअसल भाजपा विधायक अपने ही क्षेत्र के केसली सरकारी अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक द्वारा सर्पदंश से मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिर्पोट बनवाने के लिए रिश्वत मांगे जाने के मामले में केसली थाना रिर्पोट दर्ज करवाने पहुँचे थे। परंतु एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की नानुकर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के असहयोगात्मक रवैये से वह इतने आहत हुए कि थाने के मुख्य द्वार पर ही पीड़ित पक्ष के साथ धरने पर बैठ गये और विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा लिख दिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल केसली थाना अंतर्गत ग्राम मेढ़की के निवासी बुर्जुग धनसींग यादव 60 वर्ष की विगत 10 अगस्त को सर्प दंश के चलते हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र केसली में कराया गया था। मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्वास्थ केन्द्र में पदस्थ चिकित्सक दीपक दुबे द्वारा सर्प से मृत्यु की पोस्टमार्टम रिर्पोट दिये जाने के ऐवज में मृतक के परिवार से 40 हजार रूपये की मांग की गई थी। मृतक के पोते ने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया है कि उससे चिकित्सक द्वारा कहा गया था कि 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता मिलती है। उसमें से 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में 40 हजार रूपये दिये जाए। मृतक के पोते का आरोप है कि उसके द्वारा 10 हजार रूपये दिये जाने की पेशकश की गई थी जिससे नाराज होकर चिकित्सक द्वारा उसे धक्के मारकर बाहर भगा दिया गया।
थाने में पीड़ित पक्ष के साथ धरने पर बैठे विधायक
मामले में गुरूवार रात्रि पीड़ित पक्ष के साथ केसली पुलिस थाने पहुँचे भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र केसली में पदस्थ चिकित्सक दीपक दुबे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने की मांग की थी। परंतु थाना प्रभारी द्वारा गाइडलाईन का हवाला दिये जाने के बाद उन्होने पुलिस अधीक्षक सागर एवं कलेक्टर सागर से मोबाइल पर संपर्क किया और मामले में कार्रवाई की मांग की परंतु कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर वो धरने पर बैठ गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे पीढ़ित पक्ष एवं बड़ी संख्या में विधायक समर्थकों जमकर नारेबाजी की जा रही है।
विधायक का इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर देवरी भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया के लेटर हेड पर जारी एक इस्तीफा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया कि पीढ़ित पक्ष के साथ एफआईआर के संदर्भ में केसली थाना में उपस्थित हुआ। केसली थाने में एफआईआर दर्ज न होने से पीड़ित पक्ष के साथ न्याय न होने के कारण व्यथित हूं पीड़ित हूं इसलिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
कटघरे में भाजपा सरकार और प्रशासन
प्रदेश में प्रशासन की मनमानी और अधिकारियों के अड़ियल रवैये को लेकर सत्ता पक्ष के कई नेता पहले ही खुलकर प्रतिक्रिया दे चुके है। निर्वाचित प्रतिनिधियों की सुनवाई न होने की कई शिकायते एवं मामले भी मीडिया में वायरल है ऐसे में सत्तापक्ष के विधायक द्वारा इस्तीफे की पेशकश और धरने पर बैठे जाने की घटना शासन एवं प्रशासन पर सवाल है। मामले में चिकित्सा विभाग एवं संबंधित चिकित्सक की कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नही हो सकी है।
Leave a Reply