जन आशीर्वाद यात्रा का सैकड़ों ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

ग्राम मुआर में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, लाड़ली बहनो ने दिया आशीर्वाद

Hundreds of villagers welcomed Jan Ashirwad Yatra by showering flowers.
Hundreds of villagers welcomed Jan Ashirwad Yatra by showering flowers.

(देवरीकलाँ) भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के देवरी विकास खण्ड के ग्राम मुआर पहुँचने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने देवरी सहजपुर मार्ग पर पारंपरिक आगवानी की एवं पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न ग्रामों की सैकड़ों बहनों ने लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही जन आर्शीवाद यात्रा के विगत सोमवार को देवरी विकासखण्ड के ग्राम मुआर पहुँची। पहली बार ग्रामीण रास्तों से होकर निकाली गई इस यात्रा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह व्याप्त रहा। यात्रा के ग्राम मुआर पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री प्रीतम तेजी सिंह राजपूत की अगवाई में पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा की आगवानी की गई एवं पुष्प वर्षा की गई।

यात्रा में आये भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा एवं पूर्व सांसद ने ग्रामीणों का अभिवादन किया एवं ग्रामीणो से हाथ जोड़कर
केन्द्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा। भाजपा नेता प्रीतम सिंह राजपूत की अगुवाई में एकत्र हुई भीड़ में शामिल सैकड़ों महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई लाड़ली बहना योजना के लिए प्रदेश के मुुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना।

इस अवसर पर जिला भाजपा एवं स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*