विश्व कप क्रिकेट फाईनल मैच में फिलिस्तीन समर्थक मैदान में घुसा, विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश

सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई, पुलिस ने युवक को किया गिरप्तार

A pro-Palestine youth entered the field in the World Cup cricket final match, tried to hug Virat Kohli.
A pro-Palestine youth entered the field in the World Cup cricket final match, tried to hug Virat Kohli.

(बुंदेली बाबू) भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई. चलते मैच के दौरान ही एक दर्शक बीच मैदान मे घुस गया. इसको फिलिस्तीनी समर्थक (Palestine Supporter) बताया जा रहा है. ये बीच मैदान में घुसकर विराट कोहली (Virat Kohli) के पास भी पहुंच गया.

पुलिस ने इस फिलिस्तीनी समर्थक को गिरफ्तार कर लिया

इस फिलिस्तीनी समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस समय मैदान पर विराट कोहली और लोकेश राहुल सहित पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद थी. मैदान में घुसने वाले इस शख्स के पास फिलिस्तीन का झंडा भी था. इसकी टी शर्ट पर सामने लिखा हुआ था “Stop Bombing Palestine” और इसकी टी शर्ट पर पीछे लिखा हुआ था “Free Palestine.”

विराट कोहली के करीब पहुंच गया ये फिलिस्तीनी समर्थक

इससे पहले भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहा था. भारत की शुरुआत ठीक ठाक हुई. रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे. लेकिन मैक्सवेल की एक गेंद पर वो आउट हो गए. इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर श्रेयस अय्यर भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. अब सारी जिम्मेदारी किंग कोहली और लोकेश राहुल पर आ गई. ये दोनों धीरे- धीरे भारत की पारी को संभाल रहे थे कि तभी ये फिलिस्तीनी समर्थक मैदान पर आ गया. ये विराट कोहली के करीब पहुंच गया. जिससे मैच कुछ देर के लिए रुक गया, हालांकि पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया और मैच फिर से शुरू हो गया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*