(बुन्देली बाबू) उत्तरप्रदेश के आगरा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए केप्टन शुभम गुप्ता की माँ को सम्मान राशि का चेक देने पहुँचे भाजपा नेताओं ने नैतिकता की सीमाओं को लांघ दिया। शहीद की माँ को चेक देकर फोटो सेशन कराने वाले भाजपा नेता विपक्ष और आम नागरिकों की आलोचना का शिकार हो रहे है।
दरअसल आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता राजौरी में आतंकवादियों के साथ हुए एनकाउंटर में शहीद हो गए हैं। महज 26 साल के शुभम गुप्ता ने अपनी मां से वादा किया था कि सप्ताह भर में घर आएंगे। शुभम के पिता उनकी शादी की तैयारियां कर रहे थे। अचानक 22 नवंबर को उन पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शहीद के दुखी परिवार को सम्मान राशि का चेक देने पहुँचे भाजपा नेता फोटो सेशन कराने लगे जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
दर असल शुक्रवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे थे। उनके हाथ में सीएम योगी आदित्यनाथ का भेजा हुआ 50 लाख रुपयों का चेक था। लेकिन जब मंत्री महोदय वह चेक मां के हाथ में थमाकर फोटो सेशन कराने लगे तो मां बिलख कर बोली, भइया ऐसी प्रदर्शनी मत लगाओ। हो सके तो मेरे बेटू को बुला दो..
आज के समय में यह राजनीतिक मजबूरी सी है। आपदाग्रस्त, दुख से बिलखते परिवार के पास नेता जी लोग जाते हैं। चेक या अनुग्रह राशि देते हैं, रोते-दुखी होते परिजनों के साथ फोटो खिंचाते हैं ताकि सनद रहे कि हम गए थे। उनके इस बर्ताव में भाव यही होता है कि… जनता जनार्दन देखिए हम सबसे पहले गए थे, हमने सबसे पहले सुध ली, हमने सबसे पहले सहायता राशि दी। इस सबके बीच पीड़ित परिवार को कैसा लग रहा होगा इतनी संवेदनशीलता की जरूरत नहीं समझी जाती।
पैत्रिक ग्राम में हुआ शहीद का अंतिम संस्कार
केप्टन शुभम गुप्ता के पार्थिव शरीर को उनके पैत्रिक गांव कुंआखेड़ा ले जाया गया, जहाँ सैन्य सम्मान के साथ
उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हे उनके भाई द्वारा मुखाग्नि दी गई इस मौके पर हजारों लोगों ने
शहीद को अंतिम विदाई दी।
Leave a Reply