(छतरपुर) छतरपुर जिले के से भाजपा के विधायक राकेश प्रजापति और जिले के लवकुशनगर थाना प्रभारी हेमंत नायक बीच रविवार रात हुई गरम-गरम बहस का मामला तूल पकड़ रहा है। विधायक को वर्दी की घौंस दिखाने का वीडियों मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया गया है।
दरअसल चंदला से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति और थाना प्रभारी के बीच एक एफआईआर दर्ज न करने को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान विधायक थाने में ही धरने पर बैठ गये जिसके बाद टीआई ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए सख्त शब्दों का प्रयोग कर धमकी भी दे डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने में बीती रात चंदला से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति मारपीट के मामले में रिर्पोट दर्ज कराने पहुँचे थे जिसको लेकर थाना प्रभारी हेमंत नायक के साथ उनकी बहस हो गई। साथ ही थाना प्रभारी ने विधायक पर फर्जी एफआईआर कराने का आरोप लगाकर एफआईआर लिखने से साफ इंकार कर दिया। इस दौरान दोनों में जमकर तू-तू, मैं-मैं भी हो गई। बात आगे बढ़ी तो टीआई ने मर्यादा और प्रोटोकाल तोड़ते हुए विधायक को ही धमकाते हुए अंगुली उठाकर बोले ए…बकवास की बात मत करना…उल्टे-सीधे शब्द प्रयोग करोगे तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी।
मामला तूल इसके बाद विधायक समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। थाने में विधायक और टीआई के बीच विवाद और अमर्यादित शब्द कहे जाने व बहसबाजी का वीडियो भी किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। देर रात करीब 2.30 बजे के बाद भी विधायक का धरना जारी रहा तो अन्य भाजपा नेता एवं बड़ामलहरा से भाजपा विधायक प्रद्युम लोधी सहित कई नेता विधायक प्रजापति के समर्थन में थाने पहुंच गए।
क्या है पूरा मामला
लवकुशनगर थाना के मुड़ेरी गांव के दीपू तिवारी के साथ दो युवकों ने मारपीट कर दी थी, जिसकी रिर्पोट पर लवकुशनगर थाने में आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। रविवार देर रात करीब 11 बजे एमएलए राजेश प्रजापति अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और एक महिला की ओर से दीपू तिवारी के विरूद्ध अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज कराने की पुलिस से मांगी करने लगे। थाना प्रभारी हेमंत नायक ने उनकी शिकायत को फर्जी बताते हुए एफआईआर करने से इंकार कर दिया। उन्होंने अपने अधिकारियों से भी विधायक की बात करने का प्रयास किया था।
दूसरी तरफ विधायक ने कहा कि एक मूक बधिर महिला की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है, उन्होंने आरोप लगाया कि जब थाना प्रभारी उनके साथ अभद्रता कर सकते हैं तो आम लोगों का क्या हाल करते होंगे। विधायक थाने में ही धरने पर बैठ गए तो रात में बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम सिंह भी थाने पहुंच गए थे। रात में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा थाने पहुंचे और विधायकों से चर्चा कर आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। सुबह थाना प्रभारी हेमंत नायक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Leave a Reply