मनीष चौबे (केसली) केसली थाना की टड़ा चौकी पुलिस ने बीती रात्रि गस्त के दौरान मोटर साईकिल पर अवैध शराब परिवहन करते हुए 2 आरोपियों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 330 पाव शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस कार्रवाई के संबंध में टड़ा चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि एसडीओपी देवरी एवं थाना प्रभारी केसली के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर चौकी टडा थाना केसली पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त के दौरान मोटर साईकिल पर संदिग्ध रूप से घूम रहे आरोपियों की तलाशी ली गई जिनके कब्जे से 2 पीले रंग की प्लास्टिक बोरियों में रखे 330 पाव अवैध लाल शराब जब्त हुई है।
पुलिस द्वारा मामले आरोपी गोपाल पिता लक्ष्मण आदिवासी 25 साल एवं सीताराम पिता अमर सिंह गौड़ दोनो निवासी पिपरिया थाना केसली के कब्जे से 330 पाव लाल मसाला शराब कीमती करीब 33 हजार रूपये एवं एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल कीमती करीब 40 जब्त कर। 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।, पुलिस कार्रवाई में टडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील शर्मा, एएसआई पदम सिंह, आरक्षक 1511 संतोष डुडवे की मुख्य भूमिका रही।
Leave a Reply