(सागर) वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को लेकर उत्साहित प्रेमी जोड़ों को प्यार का इजहार मुसीबत बन सकता है, इस आधुनिक त्योहार को लेकर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रही शिवसेना ने सार्वजनिक रूप से लाठियों को तेल पिलाकर तैयार कर लिया है। मीडया और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों मे सागर शिवसेना द्वारा दिया गया स्लोगन चर्चाओं में है जिसमें धमकाते हुए कहा गया है कि ‘‘जहाँ मिलेंगे बिट्टू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना’’
दरअसल शिवसेना सहित हिन्दु संगठन कई वर्षो से वेलेंटाइन डे के आयोजन के धुर विरोधी रहे है, 14 फरवरी को पार्क, रेस्टारेंट, मॉल सहित अन्य स्थानों पर इन संगठनों द्वारा प्रेमी जोड़ो पर निगरानी भी की जाती रही है। परंतु इस बार प्यार के पंक्षियों के लिए कड़ी चुनौती है। शिव सेना की सागर ईकाई ने प्रेमी जोड़ों को रोकने के लिए सार्वजनिक रूप से लाठियों को तेल पिलाकर चुनौती दी है। पूरे देश की मीडिया और सोशल साईट्स पर वायरल हो रहे इस वीडियों को लेकर लोग खुलकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।
दरअसल शिवसेना के सागर संगठन द्वारा जारी इस वीडियों में शिवसेना संगठन के शिवसेना सामूहिक रूप से एकत्र होकर लाठियों को तेल पिलाते नजर आ रहे है। वेलेंटाइन डे को अंग्रेजों और विदेशियों की फूहड़ता मानने वाले इस संगठन द्वारा प्रेमी जोड़ों की निगरानी के लिए दस्ते तैयार किये गये है। वीडियों सागर के पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर का बताया गया है जहाँ शिवसेनिक केसरिया रंग से पोते गये लठ्ठो को सरसो का तेल पिलाते नजर आ रहे है। वेलेंटाइन डे को लेकर सख्त रूख अपना चुकी शिवसेना द्वारा इस संबध में रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को भी चेतावनी दी है कि यदि प्रेमी जोड़े अनैतिक गतिविधि करते पाये गये तो होने वाली तोड़फोड़ के लिए संचालक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इस संबंध में मध्यप्रदेश शिवसेना के उपप्रमुख पप्पू तिवारी का कहना है कि वेलेंटाइन डे से पहले हमने अपने डंडो को तेल पिला दिया है, हम अंग्रेजो के इस पर्व को भारत का त्योहर नही मानते है और हमें विदेशी त्योहारों की कोई आवश्यकता नही है। उनका कहना है कि हम अश्लीलता फैलाने वाले जिहादी तत्वों को चेतावनी देना चाहते है कि आवेदन और निवेदन के बाद डंडो से दनादन करेंगे। उनका कहना है कि कुछ युवा भ्रमित हो गये है भटक गये है उन्हे भारत की संस्कृति का ज्ञान नही है इस कारण ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।
सोशल मीडिया में पक्ष और विपक्ष में बंटे यूजर
सागर शिवसेना का चर्चित वेलेंटाईन डे वीडियो ‘जहाँ मिलेंगे बिट्टू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना’’वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के यूजर भी दोनो पक्षों में बंट गये है। और अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। जिसमें वेलेंटाइन डे के पक्ष में लोग अधिक बात करते देखे जा रहे है। फिलहाल 14 फरवरी का इंतजार करिए।
Leave a Reply