सागर- निवार घाटी में यात्री बस पलटने से 4 की मौत 17 घायल, कई की हालत गंभीर

कलेक्टर एसपी घटनास्थल पहुँचे, चिकित्सालय में चल रहा घायलों का उपचार

4 dead, 17 injured as passenger bus overturns in Sagar-Niwar Valley, condition of many critical
4 dead, 17 injured as passenger bus overturns in Sagar-Niwar Valley, condition of many critical

परसराम साहू (सागर) सागर जिले के छानबीला़ थाना अंतर्गत निवार घाटी में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 यात्रियों की मौत एवं 17 के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं चिकित्सालय पहुँचकर घायलों के उपचार का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंडा एवं शाहगढ़ के मध्य स्थित निवार घाटी में शनिवार सुबह इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस पलटने से एक महिला समेत 4 यात्रियों की मौत हुई है। महिला की पहचान अनामिका (35) पति अभिषेक सोनी के रूप में हुई है। दुर्घटना में 17 अन्य यात्री भी घायल हुए हैं, सुबह लगभग 6 बजे हुई इस बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही बंडा, शाहगढ़, छानबीला थानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कराया था।

पुलिस का कहना है कि गोल्डन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 1286 शुक्रवार रात को इंदौर से सवारियां लेकर छतरपुर के लिए रवाना हुई थी । शनिवार सुबह करीब 6 बजे छानबीला थाना क्षेत्र में निवार घाटी के मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार यात्रियों के घायल होने से चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के हिस्से के परखच्चे उड़ गये, बस में फंसे यात्रियों की चीख पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बस में फंस गये यात्रियों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी और हाइड्रा की मदद लेनी पड़ी। उन्हें एंबुलेंस की मदद से शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों का रिफर किया गया है।

घटना के 4 की मौत 17 घायल

बस दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से एक महिला, दो युवक और एक अधेड़ यात्री की मौत हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हुई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि शुरुआती पूछताछ के बाद ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा होना लग रहा है। मृतकों में एक महिला की शिनाख्त राजनगर (छतरपुर) की अनामिका (35) पति अभिषेक सोनी के रूप में हुई है। घटना में 17 यात्रियों के घायल होने की बात सामने आई है जिसमें से कुछ की हालत नाजुक बताई गई है।

कलेक्टर एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

बस हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य व पुलिस अधीक्षक तरूण नायक घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकलवाया गया, जो यात्री सुरक्षित थे उन्हें गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*