अमित ठाकुर (देवरीकलाँ) देवरी नगर में शिवरात्रि महापर्व पर पूरा नगर आस्था के सागर में डूबा रहा, सुबह से लेकर दिन भरे आयोजनों के बाद विभिन्न आयोजन समितियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होकर शिव बरात निकाली गई जिनका जगह-स्वागत किया गया। स्थानीय नगर पालिका चौराहे पर किन्नर समाज द्वारा भगवान भोले की बारात का भव्य स्वागत किया गया एवं आरती उतारकर बारात पर पुष्प वर्षा की गई।
देवरी नगर में शिवरात्रि पर्व पूरी श्रद्धा, भक्ति भाव और हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई, पर्व को लेकर क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों की कतारे लगी रही, शाम को देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों कई स्थानों पर शिव बारातों का आयोजन किया गया। देवरी क्षेत्र स्थित शिव मंदिरों में इस वर्ष भक्तों ने शिव आस्था के सारे रिकार्ड तोड़ दिये, क्षेत्र के बरकोटी स्थित मंगतगेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोले नाथ का अभिषेक करने के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, क्षेत्र के कोपरा स्थित कल्याण बाबा मंदिर में भक्तों ने बाबा को पुष्प, बेलपत्री, धतूरा सहित, बेर, भाजी और नई गेंहुँ एवं चने की बालिया समर्पित कर समृद्धि की कामना की।
देवरी नगर में प्रतिवर्षानुसार शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। नगर के खण्डेराव मंदिर, बंधा घाट मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। नगर के प्रजापिता, ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय संस्थान द्वारा शिव बाबा की आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु और अनुयायी शामिल हुए। नगर के महाकाली वार्ड बंधा घाट स्थित गणेश मंदिर में महाकाल सेवा समिति द्वारा रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजन के उपरांत भव्य शोभा यात्रा एवं शाही बारात निकाली गई जिसमें शिव गणों के विविध रूप रखकर श्रद्धालु बारात में शामिल हुए नगर के मुख्य मार्गो से होकर वापिस गणेश मंदिर पहुँची बारात की महिला श्रद्धालुओं द्वारा भव्य आगवानी की गई।
नगर में प्रतिवर्षानुसार महादेव परिवार द्वारा शिवरात्रि पर्व पर विविध आयोजन किये गये दिन भरे पूजन के अतिरिक्त समिति के सदस्यों द्वारा सुबह से बाईक रैली निकालकर भगवान शिव के जयकारे लगाये गये। शाम को समिति द्वारा कुसुम विहार शिव मंदिर से होकर भव्य बारात निकाली गई जिसमें ढोल-नगाड़ों, विद्युत साज सज्जा और इलेक्ट्रिक फायर के साथ भगवान भोलेनाथ की पालकी निकाली गई। जिसका नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
नगर के संकट मोचन हनुमान मंदिर से युवा समिति द्वारा भगवान शिव की आकर्षक बारात निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में त्रिपुण्ड धारी युवा शामिल हुए, बारात में बाजे डीजे के साथ समिति सदस्यों द्वारा आतिशबाजी कर खुशियों का इजहार किया गया। शिव मंदिरों में देर रात्रि तक चले आयोजनों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
किन्नर समाज ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत
समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रही किन्नर समाज द्वारा धार्मिक पर्वो में सामाजिक आयोजन में भागीदारी कर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना आरंभ किया गया है, स्थानीय किन्नर समाज द्वारा शिवरात्रि पर्व पर शिव बारात की आगवानी कर भव्य स्वागत किया गया। नगर के मुख्य मार्ग स्थित नगरपालिका चौराहे पर किन्नर समाज द्वारा काउन्टर लगाकर बारात की आगवानी की गई। एवं भगवान भोले नाथ की पालकी एवं झांकियों को पुष्पहार अर्पित कर आरती उतारी गई एवं बारात पर पुष्प वर्षा कर खुशियों का इजहार किया गया।
इस अवसर पर किन्नरों द्वारा भगवान भोले नाथ के जयकारे लगाकर उपस्थित समुदाय को बधाईयां प्रेषित की गई। इस अवसर पर उनके समूह की नायक गोलू हॉजी, विक्की भाई, छैला संध्या, आलिया, दीपिका, एवं सनसनी शामिल थे।
Leave a Reply