तीन जिलों की सीमाओं पर पंचकुण्डीय महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ

आयोजन के प्रथम दिवस निकली विशाल कलश यात्रा, हजारों ग्रामीण शामिल हुए

Grand inauguration of Panchkundiya Mahayagya and Shri Ram Katha on the borders of three districts
Grand inauguration of Panchkundiya Mahayagya and Shri Ram Katha on the borders of three districts

परसराम साहू (देवरीकलाँ) सागर-नरसिंहपुर एवं रायसेन जिले की सीमाओं पर स्थित केसली विकासखण्ड के ग्राम दिलहरी इमलिया में विश्व शांति एवं क्षेत्र की समृद्धि के लिए आयोजित पंचकुण्डीय यज्ञ एवं श्रीराम कथा आयोजन के प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई जिसमें आसपास के लगभग 4 दर्जन ग्रामों से एकत्र हुए हजारों ग्रामीण शामिल हुए।

गणेश पूजन, नादी श्राद्ध एवं पीठ स्थापना आरंभ हुआ यह महा आयोजन 7 दिवसो तक चलेगा जिसमें सुबह यज्ञ आयोजन, दोपहर में संगीतमयी श्रीराम कथा एवं रात्रि में वृन्दावन धाम से आये कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।

कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम के संयोजक पंडित ब्रजेश जी चैतन्य महाराज ने बताया कि प्रकृति की गोद में हरी भरे पहाड़ों और सिंदूर नदी के तट पर स्थित आयोजन स्थल रमणीय एवं सिद्ध धार्मिक स्थान है, जिस पर यह आयोजन विश्व शांति एवं क्षेत्र में समृद्धि की मंगल कामना के साथ किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि 24 फरवरी सुबह से मंडप प्रवेश, अग्नि मंथन के साथ यज्ञाचार्य पंडित सुरेश तिवारी के सानिध्य में यज्ञ आरंभ होगा दोपहर में 2 बजे से प्रसिद्ध कथावाचक मानस माधुरी दीपेश्वरी देवी द्वारा के श्रीमुख से श्रीराम कथा वाचन किया जाएगा एवं रात्रि में 8 बजे से 10 बजे तक झुन्कू आश्रम वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम की पूर्णाहूति 1 मार्च को संपन्न होगी एवं प्रसाद वितरण भंडारा 2 मार्च को आयोजित होगा।

इस पुण्य आयोजन के उपाचार्य पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि आयोजन में आसपास के ग्रामों सहित 3 जिलों के हजारों श्रद्धालु शामिल होगे। यज्ञ व्यवस्था एवं विविध आयोजन के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है। उन्होने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*