सौरभ नगरिया (देवरीकलाँ) देश के महान समाज सुधारक संत एवं स्वच्छता अभियान के प्रेरक संत गाडगे जी महाराज की 147 वी जयंती के अवसर पर स्थानीय रजक समाज द्वारा विशाल शोभा यात्रा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की से आये स्वजातीय रजक बंधु, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
चल समारोह एवं शोभायात्रा का शुभारंभ गुरूवार दोपहर 12 बजे महाकाली वार्ड स्थित गांधी मंदिर से किया गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गल्ला मंडी प्रांगण में समाप्त हुई, इस दौरान नगर में कई स्थानों पर समाजसेवियों द्वारा यात्रा की आगवानी कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि जो संदेश गाडगे जी ने दिया था वो रजक समाज नही बल्कि पूरे देश के लिए था एक सशक्त सर्वस्पर्शी व्यवस्था एवं प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए संत गाडगे जी के मार्ग चलने की आवयकता है। गाडगे जी के चिंतन में देश के हर नागरिक की आत्मनिर्भरता और समाज की समृद्धि छुपी हुई है, बंधनों को तोड़कर समाज को समरसता की ओर ले जाने के लिए हम सभी को उनके पवित्र विचारों का अनुसरण करना चाहिए। समाज को अंधविश्वास और कुरीतियों के जाल से बचाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि रजक समग्र समाज समाज का एक सेवाभावी वर्ग है जो जीवन के आरंभ से लेकर मृत्यु तक आपके साथ खड़ा रहता है, अब समय आ गया है कि इस वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया जाये। उन्होने उपस्थित समुदाय की मांग पर उन्होने विधायक निधि से धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवरी नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमति नेहा अलकेश जैन ने कहा कि महापुरूष और समाज सुधारक समाज में दीपक की भांति होते है जो हमें रूढ़ियों के अंधकार से प्रकाश से भरे नये सकारात्मक मार्ग की ओर ले जाते है। गाडगे जी ने समाज में स्वच्छता की जो अलख जगाई उसी का परिणाम है कि देश में विश्व के सबसे बड़े स्वछता की शुरूआत हुई। कार्यक्रम को हरीश लोधी गुड्डू अमोदा सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली बच्चों एव शासकीय कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अनंतराम रजक एवं आभार प्रदर्शन मोनू भारके ने किया। कार्यक्रम में अलकेश जैन, श्रीमति द्रोपती रजक, महेन्द्र खल्ला, वीरेन्द्र लोधी, त्रिवेन्द्र जाट, मोनू भारके, कैलाश रजक, पूरन रजक, दामोदर रजक, कलू रजक, दिनेश रजक, प्रहलाद रजक, नन्हेभाई रजक, चन्द्रभान रजक, संतोष रजक, रमेश रजक, रवि रजक, गुड्डू रजक, अन्नु रजक, हल्ले रजक, प्रेम रजक, मुरलीधर रजक, नगरपालिका पार्षद, शिवलाल रजक, लखन रजक सहित सैकड़ों रजक समाज बंधु, महिलाये एवं बच्चे उपस्थित थे।
Leave a Reply