Katni: सिरफिरे आशिक ने शोसल मीडिया पर दी टीआई की गाड़ी पर बम फेंकने की धमकी

वीडियों जारी कर किया दावा- लड़की ने कहा है कि ऐसा किया तो कर लेगी उससे शादी

katni crazy lover threatened to throw bomb on TI's car in viral video
katni crazy lover threatened to throw bomb on TI's car in viral video

(कटनी) कटनी शहर का एक अजीबोगरीब वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक द्वारा पुलिस थाना प्रभारी की गाड़ी पर बम फेेकने की पूर्वसूचना दी जा रही है। वीडियों में सिरफिरे प्रेमी का दावा है कि वह ऐसा उस लड़की के कहने पर करेगा जिससे वह बेइंतहा मुहब्बत करता है। मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेकर युवक के दावे सच्चाई पता करने के लिए तफ्तीश आरंभ कर दी है।

वायरल वीडियो में युवक युवक स्पष्ट रूप से यह कहता नजर आ रहा है कि वो अपने प्यार के लिए सबकुछ कर सकता है। वीडियो में युवक ने कटनी की एक लड़की का नाम जाहिर करते हुए कहा है कि वह उसके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। वीडियो में नजर आ रहा युवक ब्राउन रंग की हाईनेक टीशर्ट में है जो धमकी भरे लहजे में कहता दिखाई दे रहा है कि उक्त लड़की द्वारा उससे कहा गया है कि यदि वह थाना टी आई की गाड़ी पर बम फेंक देगा तो वह लड़की उसके साथ विवाह कर लेगी।

15 सैकेंड के इस वीडियों में युवक का कहना है कि वह लड़की कहने पर वीडियो बनाकर टीआई और एसपी को आगाह कर रहा है। आगे युवक ने लड़की का नाम लेते हुए कहा कि उसने मुझसे कहा है मैं अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकता हूं। मैं आने वाले कुछ दिनों में टीआई की गाड़ी में बम फेकूंगा । बस ये विडियो बना रहा हूं, कुछ दिन में खबर आ जायेगी।

एक तरफा प्यार में पागल है युवक, पहले हुई थी छेड़छाड़ की शिकायत

कटनी कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक थाना क्षेत्र के आजाद चौक क्षेत्र का निवासी सौरभ गुप्ता है जो शहर की एक शादीशुदा युवती से एक तरफा प्रेम करता है। पुलिस थाना प्रभारी अजय सिंह के मुताबिक आरोपी युवक जिस लड़की का नाम वीडियो में ले रहा है उसके द्वारा इसके खिलाफ पूर्व में छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कराया था। हलांकि पुलिस का कहना है कि वह इस वीडियों की जांच करा रही है, साथ ही उक्त युवती को बुलाकर उससे मामले की जानकारी लेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियों में युवक जिस लड़की चर्चा कर रहा है वह पूर्व से शादीशुदा महिला है, उसके 2 मासूम बच्चे भी है। वो पहले युवक के पड़ोस में रहती थी, परंतु उसकी ऊटपटांग हरकतो से परेशान होकर उसने अपने पति और बच्चो के साथ अपना निवास परिवर्तन कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

मामले में पुलिस द्वारा संबंधित युवती से पूछताछ के बाद आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है, युवती ने पुलिस को बताया कि उसने ऐसा कुछ भी नही कहा है, न ही उससे किसी प्रकार की बात की है मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 506 ता.हि. के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*