महोबा में दिल्ली जैसी अमानवीयता डंफर ने स्कूटी में फंसे मासूम को 2 किमी घसीटा

घटना में दादा पोते की दर्दनाक मौत, चालक पर गैर इराइतन हत्या का प्रकरण दर्ज

Delhi-like inhumanity in Mahoba, the dumper dragged the innocent trapped in the scooty for 2 km
Delhi-like inhumanity in Mahoba, the dumper dragged the innocent trapped in the scooty for 2 km

(महोबा) उत्तप्रदेश के महोबा में विगत शनिवार शाम हुई सड़क दुर्घटना ने दिल्ली में नव वर्ष पर हुई अमानवीय घटना की याद ताजा कर दी, शहर के कानपुर-सागर हाईवे पर हमीरपुर चुंगी के समीप हुए इस हादसे में एक तेज रप्तार डंफर ने स्कूटी सवार दादा-पोते को रोंद दिया और स्कूटी में फंसे 2 वर्षीय बालक को लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटता ले गया। जिसे बामुश्किल रोका जा सका मामले में पुलिस द्वारा डंफर चालक के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

घटना का वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल है जिसमें दुर्घटना करने के बाद भागते हुए डंफर में फंसी स्कूटी और उससे निकलती चिनगारियों को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। घटना को लेकर लोगो में भारी नाराजगी है, लोग सोशल मीडिया पर अपने कमेंट दर्ज कर रहे है। लोग इस मामले को दिल्ली में नववर्ष पर युवती के साथ हुई दरिंगदी और अमानवीय व्यवहार से जोड़कर परिवहन व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हमीरपुर चुंगी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक उदित नारायण अपने पौत्र कार्तिक उर्फ सात्विक के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर से बाहर निकले थे। उसी दौरान कानपुर-सागर हाईवे पर कबरई की ओर जा रहे तेज रप्तार डंपर ने लापरवाही पूर्वक चालन कर उन्हें टक्कर मार दी।

जिससे डंफर चपेट में आने से उदित नारायण कुचल गए और स्कूटी डंफर में फंस गई जिसमें में 2 वर्षीय मासूम सवार था। जिसे डंफर चालक तेज रप्तार से घसीटता हुआ भाग निकला। टक्कर की आवाज सुनकर एकत्र हुये लोगो ने देखा कि तेज रप्तार डंफर कबरई की ओर भाग रहा है। तो चिल्लाते हुए लोगो ने उसे रोकने का प्रयास किया परंतु वह नही रूका जिसके बाद डंफर के पीछा करने गये लोगो ने मशक्कत के बाद लगभग 2 किलोमीटर दूर उसे रोक लिया परंतु तब तक स्कूटी में फंसे मासूम की मौत हो गई।

लोगो का मानना है कि डंफर में फंसी स्कूटी से निगल रही चिनगारी की चपेट में आने से उक्त मासूम की मौत हो गई यदि डंफर चालक वाहन रोक लेता तो मासूम की जान बच सकती थी। भाग रहे डंपर चालक ने किड़ारी फाटक से पहले सामने वाहन देख डंपर रोका और भागने का प्रयास किया जिससे नाराज लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया।

दादा पोते की मौत से परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़

दुर्घटना के कारण अकस्मात दादा पोते की मौत से डॉ. नीरज का परिवार गहरे सदमे है, रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब दादा और पोते के शव घर पर पहुँचे तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के दो सदस्यों की मौत से उनके हँसते खेलते परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

डंपर स्कूटी सवार बाबा और उनके पौत्र की मौत मामले में आरोपी डंपर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो देख कर एसपी के निर्देश पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डंपर चालक ने बताया कि वह गिट्टी लेकर कानपुर जा रहा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*