आत्महत्या से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर लगाया स्टेटस, लड़कियो को दी नसीहत

लड़कियो घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो, तुम्हारे चक्कर में किसी की जान चली जाती है

Before committing suicide, the young man posted a status on Instagram, gave advice to the girls
Before committing suicide, the young man posted a status on Instagram, gave advice to the girls

(रायसेन) रायसेन जिले के उदयपुरा विकासखण्ड में कक्षा 1ा वी के छात्र ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस डालने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में मृतक ने लड़कियों को नसीहत देते हुए लिखा था कि लड़कियों घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो, तुम्हारे चक्कर में किसी की जान चली जाती है। घटनास्थल से पुलिस को किसी प्रकार का कोई सुसाईड नोट नही मिला है परंतु इंस्टा वीडियों के आधार पर मामले को प्रथम दृष्टया सुसाइड माना जा रहा है, पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिले के उदयपुरा कस्बे है जहाँ के निवासी शिवम मेहरा ने रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक कस्बे के एमडीवीएम स्कूल में कक्षा 11 वी का छात्र था। और अपने परिवार के साथ एक किराये के मकान में रहता था परिजनों के अनुसार वह रात्रि में पढ़ाई करते हुए और टीवी देखते अंतिम बार देखा गया था। रात्रि में परिजनों के सोने के बाद वह चुपचाप उठा और कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी, फिर सीढ़ियों से ऊपर गया और मुँह में कपड़ा भरकर फंदे पर झूल गया।

मौत से पहले इंस्टा पर लगाये 3 स्टेटस

घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने खोजबीन की तो उसे उक्त स्थान से किसी प्रकार का कोई सुसाईड नोट प्राप्त नही हो सका। इसके बाद उसके मोबाइल में इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाने की बात सामने आई। जानकारी के मुताबिक युवक द्वारा अपने आत्मघात से पूर्व तीन स्टेटस लगाये गये थे जिसमें से एक स्टेटस भगवान को संबोधित था जिसमें लिखा गया था आई मिस यू गॉड मैं आ रहा हूं,.

दूसरा स्टेटस उसने अपने दोस्तो के लिए लगाया था जिसमें उसने लिखा था भाई हाथ जोड़क्र गुजारिश है मैं मर जाऊ तो स्टेटस जरूर लगा लेना और तीसरा स्टेटस लड़कियो को संबोधित था जिसमें लिखा गया था.. लड़कियो घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो, तुम्हारे चक्कर में किसी की जान चली जाती है। इस स्टेटस को युवक की संभावित प्रेमिका से जोड़कर देखा जा रहा है।

कई दिनो से स्कूल नही गया था युवक

पुलिस छानबीन में यह बात निकलकर आई है कि मृतक कुछ दिनो से अपने स्कूल भी नही पहुँच रहा था, स्कूल संचालक एवं सहपाठियों के अनुसार उसे लंबे अरसे से स्कूल में नही देखा गया था। पुलिस को आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है जिसके कारण हताशा में युवक द्वारा यह कदम उठाया गया होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*