तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला, बस खाई में गिरने से 10 की मौत 33 घायल

जम्मू काश्मीर के शिवखोड़ी से दर्शन के बाद लौट रहे थे श्रद्धालु, रियासी इलाके की घटना

Terrorist attack on a bus full of pilgrims, 10 killed and 33 injured as bus falls into ditch
Terrorist attack on a bus full of pilgrims, 10 killed and 33 injured as bus falls into ditch

(बुन्देली बाबू) जम्मू-कश्मीर के रियासी से कटरा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों हमले के चलते बस खाई में गिरने से 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई एवं 33 घायल हो गये। घटना रविवार शाम उस समय हुई जब श्रद्धालुओं से भरी बस भोले बाबा के दर्शन के बाद शिव खोड़ी से लौट रही उसी दौरान आतंकियों ने बस को निशाना बनाया है और ताबड़तोड़ गोलिया चलाई जिसमें चालक के घायल होने के बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और बड़ी दुर्घटना सामने आई।

घटना के समय इस बस में 40 से 50 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने इस बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर के भी लगी। बस ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस गहरी खाई में गिर गई। हादसा पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के निकट पेश आया है।

10 तीर्थयात्रियों की मौत 33 घायल
जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस दुर्घटना स्थल पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। डीसी रियासी ने दुर्घटना में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, 33 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, यात्री स्थानीय नहीं बताए जा रहे हैं। हालांकि, आतंकी गतिविधि के चलते शिव खोड़ी तीर्थ स्थल को सुरक्षित कर लिया गया है।

बचाव कार्य पूर्ण, स्थिति नियंत्रण में
एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हो गए। बचाव अभियान पूरा हो गया है। यात्रियों की पहचान अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, वे स्थानीय नहीं हैं। शिव खोड़ी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*