(क्रिकेट न्यूज) भारत ने पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सबसे कठिन माने जाने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप के सबसे अहम कहे जाने वाले भारत-पाक मुकाबले में भारत ने सातवीं बारजीत दर्ज कर ली। इस रोमांचक मुकाबले में हार के मुँह पर खड़े भारत के बॉलरों ने करिश्मा दिखाते हुए मैच पलट कर जीत हासिल की।
यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि महज 119 रन पर सिमटने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य छूने नहीं दिया और छह रन से जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लेते हुए भारतीय जीत के नायक बने। पाकिस्तान को एक समय 30 गेंद में 37 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट शेष थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 30 रन देते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 113 रन के योग पर सीमित कर दिया। टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे-टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है। पाकिस्तान की यह टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी हार है
अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाया पाकिस्तान
120 रन का पीछा करते हुए अभी पाकिस्तान ने 17 रन बनाए थे, लेकिन बुमराह की गेंद पर रिजवान का फाइनलेग पर दुबे ने बेहद आसान कैच छोड़ दिया। रिजवान तब सात रन पर थे। हालांकि बुमराह ने पांचवें ओवर में बाबर (13) को आउट कर पहली सफलता दिलाई। पाकिस्तान ने 8.5 ओवर में 50 रन पूरे किए। 10 ओवर में उसने एक विकेट पर 57 रन बनाए थे। 11वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने उस्मान खान (13) को पगबाधा आउट किया, लेकिन इसी ओवर में फखर जमां ने अक्षर पर छक्का लगाया। 13वें ओवर में हार्दिक ने जमां (13) को आउट कर उम्मीदें जगाईं।
रिजवान के आउट होते ही पलट गया पांसा
पाकिस्तान की उम्मीदें रिजवान पर टिकी थीं, लेकिन भारत के लिए बुमराह एक बार फिर संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने 44 गेंद में 31 रन बनाने वाले रिजवान को बोल्ड कर स्कोर 4 विकेट पर 80 रन कर दिया। पाकिस्तान को अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए 37 रन बनाने थे। 17वें ओवर में हार्दिक ने शादाब को आउट कर स्कोर 88 पर 5 कर दिया। 18 गेंद में पाकिस्तान को 30 रन चाहिए थे। इमाद और इफ्तिखार ने सिराज के ओवर में नौ रन बटोर लक्ष्य 12 गेंद में 21 रन कर दिया, लेकिन बुमराह ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर न सिर्फ इफ्तिखार (5) को आउट किया बल्कि सिर्फ तीन रन देकर अंतिम ओवर में लक्ष्य 18 रन कर दिया। जिसके बाद अंतिम ओव्हर लेकर आये अर्शदीप ने पहली बाल पर विकेट लेकर पाकिस्तान की राह मुश्किल कर दी। इस ओव्हर में 2 चौकों के साथ नसीम शाह ने मैच में वापिसी का प्रयास किया परंतु वह सफल नही हो सके और पाकिस्तान को 6 रनो से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम 119 रन पर सिमटी, नसीम-राउफ को तीन-तीन विकेट
पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की रफ्तार केे आगे धुरंधर भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले की धार कुंद पड़ गई। भारतीय बल्लेबाज पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और महज 119 रन पर सिमट गए। यह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में भारत का सबसे कम स्कोर है। इसे पिच का खौफ कहें या समर्पण भाव की कमी, भारतीय बल्लेबाज अपनी योग्यता से कोसों पीछे दूर दिखे। शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ और मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन ऐसी भी नहीं थी पूरे 20 ओवर नहीं खेले जा सकें। 11.1 ओवर में 89 रन पर तीन विकेट के बाद भारत ने 30 रन के अंतराल में सात विकेट गंवा दिए और टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई।
भारत को पहले भी मुश्किलों में डालने वाले नसीम शाह की गेंदबाजी में पैनापन था। उन्होंने 21 रन पर तीन विकेट लिए। पंत ने जरूर 31 गेंद में संघर्षपूर्ण 42 रन बनाए। जल्द विकेट गिरने पर अक्षर पटेल को नंबर चार पर ऋषभ पंत का साथ देने भेजा गया। उन्होंने पांचवें ओवर में शाहीन पर चौका और छक्का भी लगाया। छठे ओवर में पंत ने आमिर पर दो चौके लगाकर भारत को पावरप्ले में 50 रन तक पहुंचा दिया। पावरप्ले में भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था। पंत ने पहली 14 गेंद पर पाकिस्तान को चार कठिन मौके भी दिए। नसीम ने आठवें ओवर में जम चुके अक्षर को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 18 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। दोनों ने 30 गेंद में 39 रन जोड़े। पंत ने 10वें ओवर में राउफ पर लगातार तीन चौके लगा भारत को 10 ओवर में तीन विकेट पर 81 के योग तक पहुंचा दिया।
पुरानी गेंद से हावी हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज
एक समय भारत का स्कोर 11.1 ओवर में तीन विकेट पर 89 रन था। यहां राउफ ने सूर्यकुमार (7) को आउट किया। यहां से विकेटों की झड़ी लग गई। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नई के मुकाबले पुरानी गेंद से ज्यादा खतरनाक दिखे। नसीम ने शिवम दुबे (3) को तो आमिर ने लगातार दो गेंदों पर 31 गेंद में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाने वाले पंत और जडेजा (0) को आउट कर स्कोर सात विकेट पर 96 रन कर दिया। भारत ने सात रन के अंतराल में 4 विकेट खो दिए। 16 ओवर में भारत ने 100 रन बनाए। राउफ ने हार्दिक (7) और बुमराह (0) को लगातार दो गेंद पर आउट किया।
सचिन और युवराज भी पहुंचे मैदान पर
मैदान पर सिर्फ गेल ही नहीं बल्कि महान सचिन तेंदुलकर और इस विश्वकप के लिए आईसीसी के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए युवराज सिंह भी नजर आए। सचिन को देखते ही स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने सचिन-सचिन चिल्लाना शुरू कर दिया। सचिन ने भी उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सचिन अपनी पत्नी और बेटी सारा के साथ भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं।
Leave a Reply