युवती के अपहरण एवं गैग रेप का इनामी आरोपी चैन सिंह सिलवानी में गिरप्तार

सागर के जैसी नगर में की थी घिनौनी वारदात, 9 माह बाद हास्टल में चोरी करते पकड़ा गया

Chain Singh, accused of kidnapping and gang rape of a girl, arrested in Silvani
Chain Singh, accused of kidnapping and gang rape of a girl, arrested in Silvani

परसराम साहू (सागर) सागर जिले के जैसी नगर के जंगल में 9 माह पूर्व युवती को अगुवाकर उसके साथ गैंग रेप करने के संगीन मामले के मुख्य आरोपी चैन सिंह लोधी को रायसेन जिले के सिलवानी के ग्रामीणों ने हास्टल में चोरी करते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आदतन अपराधी चैनसिंह की गिरप्तारी को लेकर पुलिस लंबे समय से सर्च अभियान चला रही थी उसकी सूचना देने वाले को पुलिस द्वारा 30 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

लंबे समय से फरार दुर्दान्त आरोपी की गिरप्तारी लेकर हाथ पैर मार रही सागर पुलिस ने उसके पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली है, मामले में आईजी पुलिस सागर द्वारा प्रेस वार्ता कर आरोपी की गिरप्तारी का खुलसा करने की बात सामने आई है।

क्या है पूरा मामला

विदित हो कि विगत 5 मई 2022 को सागर जिले के जैसीनगर थाना के ग्राम रमपुरा के जंगल में आरोपी चैन सिंह लोधी ने अपने साथियों के साथ दिन दहाड़े एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया था। वारदात उस समय हुई जब उक्त युवती अपने जीजा के साथ बाईक पर सवार होकर जैसीनगर आ रही थी। आरोपियों ने उन्हे रास्ते में रोककर युवती के जीजा के साथ मारपीट कर युवती को अगुवा कर जंगल में 4 किलोमीटर अंदर ले जाकर गैग रेप किया था।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा युवती को सकुशल बरामद कर मामले के 3 आरोपियों को गिरप्तार किया गया था परंतु वारदात का मुख्य आरोपी और लूट गैंग का सरगना फरार हो गया था जिसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।

आरोपी के सिर पुलिस ने रखा 30 हजार का इनाम

सागर जिले के जैसीनगर में में अनुसूचित जाति की युवती के अपहरण एवं गैंग रेप मामले के मुख्य आरोपी की गिरप्तारी को लेकर लंबे समय तक सियासत गर्माई रही मामले में निशाने पर रही पुलिस महकमा हर संभव प्रयास करता रहा परंतु आरोपी की परछाई भी नही पकड़ सका था।

आरोपी की गिरप्तारी को लेकर महकमें के सिपाही से लेकर आईजी तक जंगल में सर्च अभियान चलाकर आरोपी की तलाश करते रहे परंतु आरोपी जिले की सीमाये पार कर छुपा बैठा रहा। इस संगीन मामले को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी की सुचना एवं गिरप्तारी पर 30 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।

प्रशासन द्वारा मामले के आरोपियों के घरों बुल्डोजर भी चलवाये गये थे। मामले को लेकर हमलावर रही कांग्रेस ने प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह के अपने गृह क्षेत्र में हुई इस वारदात को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री से भी सवाल पूछा था कि- जवाब दे सरकार आरोपी अभी तक क्यों है फरार

हास्टल में चोरी करते पकड़ा गया दुर्दान्त आरोपी

अपहरण एवं गैग रेप के मामले में फरार हुआ आरोपी चैन सिंह पेशेवर अपराधी और छुपने में एक्सपर्ट है, उसके जानकार ग्रामीणों के मुताबिक वह लूट और चोरी की वारदातों के बाद जंगल में छुप जाता था जिसे ढूढ़ना मुश्किल था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह पुलिस से लुकता छिपता रायसेन जिले की सीमा में प्रवेश कर गया और छुपकर अपना समय बिता रहा था। परंतु विगत सोमवार रात्रि उसे सिलवानी के एक हॉस्टल में चोरी करने का प्रयास महंगा पड़ गया और वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया जिन्होने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हॉस्टल में सुरक्षा और पहले हुई चोरियों के चलते उसके दरवाजे को हॉस्टल प्रशासन द्वारा अलार्म से कनेक्ट किया गया था जिसके कारण आरोपी द्वारा छूते ही अलार्म बजने से आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गये और उसे घेरकर पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सिलवानी एवं सागर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरप्तार किया गया है।

सागर पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश में लगी पुलिस टीम द्वारा उसकी मदद करने वाले मददगार को गिरप्तार कर उसके ठिकानों के विषय में पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़ने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरप्तार किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*