महिला के मुर्गे को जान का खतरा, इसलिए पुलिस थाने से मांगी सुरक्षा

पड़ोसी महिला ने चोरी कर मुर्गा काटने का किया था प्रयास

Woman's chicken in danger, security sought from police station
Woman's chicken in danger, security sought from police station

परसराम साहू (बुंदेली डेस्क) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की निवासी एक महिला ने अपने मुर्गे की जान को खतरे के चलते पुलिस ने सुरक्षा की मांग की है, मुर्गे को लेकर थाने पहुँची महिला ने उसे अपनी पड़ोसी से जान का खतरा बताया है।

पुलिस महकमा ऐसा विभाग है जिसमें अधिकारियों को आएदिन अजीबोगरीब मामलों का सामना करना पड़ता है, जन सेवा और देश भक्ति का संकल्प लेकर कर्तव्य की राह पर उतरे अधिकारी ऐसे मामलों को लेकर असहज होकर अपने वरिष्ठों का दरवाजा खटखटाते है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर को रतनपुर थाना क्षेत्र के गांव सिलहदा का है, जहाँ की निवासी श्रीमति जानकी बाई ने अपने मुर्गे को पड़ोसियों से जान का खतरा बताकर पुलिस से मुर्गे के लिए सुरक्षा मांगी है। मामले को लेकर पुलिस असमंजस में है और वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांग रहे है।

दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलहदा ग्राम की निवासी जानकी बाई पति मालिकराम बिंझवार अपने घर में मुर्गी पालन करती है। विगत 26 फरवरी को उनके पड़ौस में रहने वाली एक महिला ने उनका मुर्गा चोरी कर लिया। अपने प्रिय मुर्गे को गायब पाकर जानकीबाई परेशान हो गई और उसकी तलाश में उन्होने पड़ौस की गलियों और खेतों में तलाश आरंभ कर दी। उन्हे भय था कि उनका पालतू मुर्गा किसी हिंसक प्राणी का शिकार न बन गया हो परंतु उन्हे इस चोरी को लेकर अपनी पड़ोसी महिला पर भी पूरा शक था।

इसी के चलते काफी तलाश करने के बाद वह अपनी पड़ोसी के घर पहुँची तो उसे मुर्गे की आवाज पड़ोसी महिला दुर्गा के घर से सुनाई दी जिसके बाद घर के अंदर जाने पर उन्होने देखा कि पड़ोसी दंपति उनके मुर्गे को मारने की कोशिश कर रहे है। यह देखकर नाराज जानकी बाई ने अपने घायल हो चुके मुर्गे को उनके चंगुल से छुड़ाया उसे घर ले गई परंतु उसकी सुरक्षा को लेकर उसके मन में शंका बनी रही जिसके चलते वह मुर्गे को लेकर मंगलवार को रतनपुर थाने पहुँची और पुलिस अधिकारियों से मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की।

एवं अपने मुर्गे के लिए सुरक्षा मांगी मामले को लेकर चकरघन्नी बने अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा और आरोपी पक्ष को बुलाकर सख्त हिदायत दी एवं महिला को आशवस्त कर उसे घर पहुँचाया है। थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा का कहना है कि मामले में दोनो पक्ष आफसी सहमति से समझोते रजामंद हो गये है, महिला को अपने मुर्गे की सुरक्षा को लेकर अब कोई भय नही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*