(दमोह) जिले के हटा में भागवत कथा का पंडाल गिरने से कई लोग घायल हो गये, भागवत कथा का अयोजन दद्दा जी कला मंच द्वारा कराया जा रहा था उसी दौरान, शाम को तेज आंधी एवं बारिश के कारण पंडाल गिर गया जिसमें सैेकड़ों लोग दब गये, घटना में कई लोगो के घायल होने की खबर है एक बुजुर्ग को सिर में चोट आने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हटा के गौरीशंकर मंदिर परिसर में यह आयोजन विगत 24 फरवरी से चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो रहे है, कथावाचक ललित बल्लभाचार्य की कथा का बुधवार 6 वां दिन था और लगभग 3 हजार से अधिक श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में कथा सुनने आये थे।
इसी दौरान शाम लगभग 7.30 बजे मौसम बिगड़ने से तेज हवा के साथ बारिश आरंभ हो गई और पंडाल गिर गया जिसमें कई लोगों को चोटे आई, पंडाल पाईपों से बना हुआ था जिससे घटना में पाईप से घायल एक बुर्जुग नंदन पंडा 80 वर्ष के सिर में चोटे आई है। जिसे हटा के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में उपचार के लिए ले जाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। बाकी घायलों को सामान्य चोटे आने की सूचना प्राप्त हुई।
प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक आयोजन स्थल पर घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे मौसम का अचानक रूख बदलने से हुई पंडाल गिरने की घटना के बाद कोई बड़ा आदसा सामने नही आया है। पंडाल गिरने के कारण निर्मित हुई भगदड़ कुछ ही समय में सामान्य हो गई। पुलिस और प्रशासन की टीम एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर, एसडीओपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकार मौके पर पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।
Leave a Reply