विपिन शर्मा (बुंदेली डेस्क) पत्नि द्वारा रात्रि के खाने में दाल बनाने से नाराज पति ने पत्नि के साथ मारपीट कर घर में आग लगा दी मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके का है मामले में पुलिस पत्नि की रिर्पोट पर आरोपी पति के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर उसको तलाश कर रही है। आरोपी घटना के बाद से फरार है।
अपने परिवार की दाल-रोटी के लिए परिश्रम करने वाले पति को रात्रि के भोजन में पत्नि द्वारा दाल-रोटी बनाया जाना इतना नगवार गुजरा कि उसने अपनी पूरी गृहस्थी को आग लगा दी और फरार हो गया।
पति और पत्नि के बीच मधुर संबंध और नोकझोंक की बाते तो अमूमन सभी परिवारों में होती है परंतु यह वाकया सबसे अजीब है, वैसे भी कहा जाता है कि मर्द का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है जिसके जरिये पत्नि अपनी हर जिद पति से आसानी से मनवा लेती है पर इसके विपरीत शायद पत्नि को इस बात का अंदाजा नही होगा कि रात्रि के खाने में दाल पकाने का मामला इतना अधिक तूल पकड़ लेगा कि उसकी गृहस्थी में ही आग लग जायेगी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल 50 वर्षीय सोहन सिंह बुंदेला उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में निवास करते है जो एक होटल पर काम कर अपने परिवार का गुजर बसर करते है। चिगत रविवार को रात्रि 12 बजे जब वह अपने घर पहुँचे तो उनका इंतजार कर रही पत्नि बबली बुंदेला ने उन्हें खाना परोसा जिसको देखकर पति सोहन का पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया। खाने में दाल रोटी बनाये जाने को लेकर नाराज पति ने पत्नि को खूब खरी खोटी सुनाई और मारपीट आरंभ कर दी, पति को नाराज देख पत्नि स्वयं को बचाने के लिए घर के बाहर चली गई जिसके बाद पति ने कैरोसिन छिड़कर घर के सारे सामान में आग लगा दी।
आगजनी में 10 लाख से अधिक का नुकसान
दाल-रोटी पकाये जाने को लेकर हुए विवाद में गुस्सैल पति द्वारा अपने ही घर में की गई आगजनी की घटना में लगभग 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई। पीड़िता बबली बुंदेला ने बताया कि पति द्वारा लगाई गई आग से घर में रखे लगभग साढ़े तीन लाख कैश, 3 लाख से अधिक के गहने और घर के आंगन में खड़ी बेटे आकाश बुंदेला की लगभग डेढ़ लाख रुपये की पल्सर बाइक जल गई है। इसके साथ ही वाशिंग मशीन का पूरा प्लास्टिक जलकर पिघल गया। अब उसमें केवल ड्रायर और वॉशर की दो मोटर ही दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ घर के मंदिर में रखी भगवान की मूर्तियां, अलमारी में रखे सभी कपड़े, किचन का पूरा सामान, फ्रिज सहित टीवी भी जल गया है। घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आगजनी की इस घटना में लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज पुलिस कर रही तलाश
पीड़िता बबली बुंदेला द्वारा नानाखेड़ा थाने में की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा उसके आरोपी पति सोहन बुंदेला के विरूद्ध मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। गुस्से में अपनी ही गृहस्थी को आग लगाने वाला पति फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
Leave a Reply