(सागर) सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने कलेक्टर आवास पर दिव्यांग के साथ होली मनाई, उमंग, उत्साह और भाईचारे के पर्व होली के अवसर पर कलेक्टर आवास पर घरौंदा आश्रम के दिव्यांग छात्र-छात्राओं का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला कलेक्टर ने अपने परिवार एवं आश्रम के दिव्यांग बच्चों के साथ जमकर होली खेली।
कलेक्टर आवास के परिसर में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए जिन्होने पूरे उल्लास के साथ अपनी खुशियों का इजहार किया। उन्होने जिला कलेक्टर को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी एवं अपने
अनुभव भी सांझा किये।
कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को दी शुभकामनाऐं
प्रेम उत्साह एवं भाईचारे के पर्व होली के इस अवसर पर जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के नागरिकों को होली पर्व की शुभकामनाऐं दी जिला कलेक्टर सागर के ट्वीटर हैंडल से प्रेषित पोस्ट में उन्होने जिले वासियों से कहा कि होली उमंग और उत्साह का त्योहार है, इसे पूर्ण रूप से हर्ष उत्साह के साथ मनायें उन्होने कहा कि हमारे उत्साह के कारण किसी के आनंद में व्यवधान पैदा न हो यह ध्यान रखे। एकता और सद्भाव का प्रतीक सभी के जीवन में रंग लेकर आये। समस्त जिले वासियों को होलिका उत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं,
Leave a Reply