एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 व्यक्ति मौके से गिरप्तार

मुंबई के बांद्रा में बेटे के ऑफिस से निकलने के दौरान मारी गई गोली

NCP leader Baba Siddiqui shot dead, 2 persons arrested from the spot
NCP leader Baba Siddiqui shot dead, 2 persons arrested from the spot

(बुन्देली बाबू डेस्क) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार को अल्पसंख्यक समुदाय के बड़े चेहरे एवं एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने उन पर तीन गोलिया चलाई थी जिसमें से 2 गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाबा सिद्दीकी पर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित दफ्तर से बाहर आये थे उसी दौरान खेरवाड़ी सिग्नल के पास गोली मारी गई थी।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, पुलिस द्वारा पूरे इलाके बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बाबा सिद्दीकी की पहचान मुंबई की राजनीति में एक जाने-माने चेहरे के तौर पर रही है। उन पर हत्या किसने की है ये बड़ा सवाल है। मुंबई पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है।

2 गोली लगने से हुए गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, इस वारदात के दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट में दो गोलियां लगी थी। उनपर कुल तीन गोलियां चलाई गईं थी, जिसमें से दो गोलियां उनके पेट में लगी थी। जिसके बाद उन्हे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है। इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेता थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी मुंबई में अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बाद में वे अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी राजनीति में सक्रिय हैं। बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम सीट से 1999, 2004 और 2009 में तीन बार विधायक रह चुके हैं और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन का अध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबा सिद्दीकी को भाजपा नेता आशीष शेलार ने हराया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*