(देवरीकलाँ) देवरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बीना तिराहे के नजदीक बाइक सवार एक युवक और युवती को अज्ञात वाहन ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालन कर टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक एवं गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर के करीब देवरी थाना के नेशनल हाईवे 44 बीना तिराहा के नजदीक फोर लाइन सड़क पर एक बजाज प्लेटिना कंपनी की बाइक क्र. एमपी 15 एमबी 7237 पर सवार एक युवक और युवती अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना का शिकार हो गए। बाइक चालक मनीष अहिरवार पिता धर्मु अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी मानेगांव का रहने वाला है। राहगीरों ने बताया कि उक्त युवक एक कॉलेज की छात्रा युवती को बाइक पर बैठाकर देवरी वायपास हाइवे रोड़ के वन वे मार्ग पर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया वही बाइक पर सवार दोनों युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
युवक युवती दोनों को सर में चौटों होना बताया जा रहा है। घटना में घायल युवक कुछ भी बता पाने में सक्षम नहीं था। वहीं घायल युवती से घटना के संबंध में जानकारी चाही गई तो, उसके द्वारा अपनी पहचान छुपाते हुए खबर ना छापने की बात कही गई।
वन वे मार्ग पर हो रही दुर्घटनाये सुरक्षा प्रबंध पर सवाल
आपको विदित हो कि एनएच 44 बीना तिराहे पर एनएचएआई द्वारा सब वे पुल का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसके कारण सड़क की एक पटरी को बंद कर दिया गया है, मौके पर डायवर्सन एवं यातायात सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। जिसके कारण दुर्घटनाये सामने आ रही है। कार्य में लगातार हो रहे बिलंब और दुर्घटनाओं के बाद भी संबंधित विभाग मौन बना हुआ है।
Leave a Reply