मुवीन खान (देवरी कला) महिला एवं बाल विकास परियोजना देवरी के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने वेतन वृद्धि संबंधी मांग को लेकर जनपद पंचायत परिसर में एक दिवसीय धरना दिया।
इस दौरान विभिन्न ग्रामों से आई लाड़ली लक्ष्मीयों ने उनकी मांगों का समर्थन करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर न्याय संगत मांग पूरी करने की अपील की।
विकासखण्ड की विभिन्न आंगनबाड़ियों में कार्यरत आगनबाड़ियों में कार्यरत कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, शुक्रवार दोपहर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में एकत्र हुई इन महिला कर्मियों ने अपनी मांगो के समर्थन में नारेबाजी की।
इस दौरान विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों से बड़ी संख्या में आई लाडली लक्ष्मीओ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा के लिए 200 पोस्टकार्ड लिखकर जगाने का प्रयास किया है।
प्रदेश सरकार के समक्ष लंबे समय से रखी जा रही अपनी मांगो के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं बताय कि महिला बाल विकास अंतर्गत कार्यरत कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से सरकार सबसे ज्यादा काम लेती है लेकिन उनका वेतन नहीं बढ़ा रही है। इसलिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है।
यदि उनकी वाजिव मांगों को सरकार गंभीरता से नही लेगी तो वह तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगी।
Leave a Reply