पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक 10 दिवसीय हड़ताल पर काम काज ठप

विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी आवाहन पर उठाया कदम

Panchyat Sachiv and Rojgar Sahayak on 10-day strike
Panchyat Sachiv and Rojgar Sahayak on 10-day strike

मुवीन खान देवरी कला। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संगठन के प्रदेश व्यापी आवाहन पर देवरी ब्लॉक के सभी सचिव एवं रोजगार सहायक शुक्रवार से 10 दिन अवकाश पर चले गए हैं जिससे विकासखण्ड पंचायतों का कामकाज ठप पड़ जाने की संभावना पैदा हो गई है।

शुक्रवार दोपहर अपनी मांगों के समर्थन में देवरी ब्लॉक के समस्त पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकं जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां ब्लॉक पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं रोजगार सहायक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्रा के नेतृत्व में एक ज्ञापन जनपद पंचायत सीईओ मनीषा चतुर्वेदी को सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश के 23000 पंचायत सचिव सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास में सहयोग कर रहे हैं लेकिन पिछले 4 वर्षों से पंचायत सचिव के साथ अन्याय अति मानसिक दबाव और विभिन्न प्रकार की प्रताड़ना एवं ज्वलंत मांगों को सरकार द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है जिससे पंचायत सचिव में भारी आक्रोश है.

पंचायत सचिव संगठन की मांग है कि प्रदेश के सभी पंचायत सचिव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन कर राज्य संवर्ग में शामिल किया जाए सातवें वेतनमान दिया जाए एवं अप्रैल 2018 से सचिव को सातवां वेतनमान एरियर सहित दिया जाए एवं छठवें वेतनमान का निर्धारण नियुक्ति दिनांक से की जाए अनुकंपा आश्रितों को सरलीकरण कर उन के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाए एवं 3 माह से लंबित वेतन को वेतन का भुगतान किया जाए।


पंचायत सचिव ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। वही रोजगार सहायकों ने मांग की है कि पंचायत सचिव के समान वेतन का निर्धारण किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में पंचायत सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्रा रोजगार सहायक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्रा , भरत भरत उपाध्याय लीलाधर यादव जयराम पटेल अजय कुर्मी संतोष कुर्मी रामअवतार यादव शरद दुबे प्रमोद चौबे अनिल मिश्रा फूल सिंह सेन राकेश सेन राजधर कुर्मी नन्हे भाई विष्णु उपाध्याय अरुण राजपूत रितु राजपूत

रोजगार सहायक रोजगार सहायक मनोज साहू बृजेश विश्वकर्मा राजकुमार मानेगांव दीनदयाल घोसी राम जी राकेश मिश्रा संदीप चाचा दिया हेमराज लोधी यशपाल लोधी प्रभाती जैन चौन सिंह लोधी विनोद विश्वकर्मा निक्की लोधी महेंद्र लोधी कृष्ण कुमार लोधी बलवंत ठाकुर सहित बड़ी संख्या में रोजगार सहायक मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*