(देवरी कला) विगत दिनों देवरी थाना के ग्राम बीना से चोरी हुए ट्रैक्टर मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने कटनी से गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी अमर अकबर ऐंथनी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है जो पूरे प्रदेश में ट्रेक्टर चोरियों की अनेक वारदातों को अंजाम दे चुकी है।
विदित हो कि विगत 28 जनवरी 23 को थाना अंतर्गत ग्राम बीना के निवासी गजराज सिंह यादव पिता रूपसिंह यादव उम्र 54 साल निवासी द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिर्पाेट लेख कराई गई कि 27-28 जनवरी की दरम्यानी रात उसका मेसी कम्पनी का नया ट्रेक्टर एमपी 15 जेड बी 5863 कीमती 7 लाख रुपये का कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।
मामले में पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पतासाजी कर मामले वांछित आरोपियों को ट्रेक्टर सहित गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। परंतु एक आरोपी लंबे समय से फरार बना हुआ था। मामले में गिरप्तार आरोपियों द्वारा खुद को अमर-अकबर-ऐंथनी गिरोह के सदस्य बताया जिनके द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई दर्जन ट्रेक्टर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था।
पुलिस द्वारा चोरी की वारदात के मास्टर माइंड गैग के सरगना ईशुदास एन्थनी को पकड़ने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। थाना पुलिस द्वारा उक्त मामले में फरार आरोपी ईशू उर्फ यीसुदास एन्थानी पिता आरिक स्वामी उम्र 39 साल निवासी बी.एस.एन.एल. के पास वरगुंवा थाना माधवनगर जिला कटनी म.प्र. को 24 मार्च को कटनी से गिरफ्तार किया गया है फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उपमा सिंह, उनि ललित बेदी, आर. 1394 राजीव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Leave a Reply