विद्युत बिलों की बकाया कुर्की में मर्यादा भूले विद्युत कर्मी, बुजुर्ग महिला को किया शर्मसार

क्षेत्रीय विधायक ने मामले को बताया शर्मनाक, कार्रवाई की मांग

Electric worker forgot dignity in due attachment of electricity bills, shamed elderly woman
Electric worker forgot dignity in due attachment of electricity bills, shamed elderly woman

विपिन शर्मा (देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड में घरेलू और कृषि पंप कनेक्शन के विद्युत बकाया बिलो की वसूली में कई हैरंतअंगेज और शर्मनाक वाकये सामने आ रहे है, ताजाा मामला देवरी नगर के एक वार्ड का है जहाँ घरेलू विद्युत बिल की
बकाया राशि की कुर्की करने गई टीम ने एक बुर्जुग महिला को शर्मसार कर दिया।

मामले में महिला के प्रतिरोध से उत्पन्न स्थिति से असहज हुए कर्मीयों को बैंरग लौटना पड़ा मामले को लेकर नागरिको में आक्रोश है वो अपनी प्रतिक्रिया खुलकर दे रहे है। उक्त मामले पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने आपत्ति दर्ज कराते हुए विद्युत अमले की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए शर्मनाक वाकया करार दिया है।

दरअसल क्षेत्र में विद्युत बिलों की बकाया राशि को लेकर अधिकारियों के निर्देश यपर अधीनस्थ स्थानीय अमले द्वारा प्रतिवर्ष रवि सीजन में वसूली एवं कुर्की कार्रवाई की जाती है। जिसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है इस वर्ष रवि सीजन की पक कर तैयार फसलों कर अकास्मिक जल वृष्टि एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बाद भी विभाग की कुर्की एवं वसूली कारवाई जारी रही।

विभाग के अमले द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में हुई कार्रवाई के कारण कई स्थानों पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई जो क्षेत्र में चर्चाओं का केन्द्र रही।

कही बिना बताये वाहन उठाया कही घरेलू सामान

विद्युत विभाग द्वारा की गई वसूली कार्रवाई के कई मामले सामने आये जिनमें तय सरकारी नियमों के विरूद्ध विभागीय कर्मियों की कारगुजारी सामने आई विकासखण्ड के मुड़ेरी ग्राम के निवासी आकाश कुर्मी के साथ हुई घटना हैरत में डालने वाली है।

विगत दिनों हुई इस कार्रवाई में विद्युत कर्मी आकाश कुर्मी के घर के बाहर खड़ी अन्य व्यक्ति की बाइक ले गये जो उनके घर गाय का इलाज करने आया था जिसकी उनको खबर भी न थी।

ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मामले को लेकर जब वह विद्युत मंडल कार्यालय पहुँचे को अधिकारियों ने उनसे वि़द्युत बकाया जमा करने पर ही बाईक वापिस करने की बात रखी लगभग 15 दिनो तक चली जद्दोजहद के बाद उसके बिल जमा करने पर बाईक वापिस दी गई।

इसी प्रकार विगत दिनों नगर के कौशल किशोर वार्ड में विगत दिवस विद्युत टीम किन्नरों के आवास पर पहुँची और बकाया की कुर्की के नाम पर घरेलू सामाने अपने साथ ले गई जिसके बाद किन्नरों द्वारा विद्युत मंडल कार्यालय में पहुँचकर जमकर आपत्ति व्यक्त की गई। बाद में बिल जमा करने के बाद भी उनका आधा अधूरा सामान दिये जाने को लेकर किन्नरों ने विभाग के जमीनी अमले को पकड़कर जमकर खरी ,खोटी सुनाई और सरेराह जमकर खबर ली।

वसूली में मर्यादा भूले विद्युत कर्मी बुजुर्ग महिला हुई असहज

देवरी नगर के कौशल वार्ड में विगत शनिवार सुबह घरेलू विद्युत बिल की बकाया के ऐवज में कार्रवाई करने गये विद्युत कर्मियों द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मकान में लगे विद्युत मीटर की बकाया राशि 19 हजार 473 होने के कारण विद्युत विभाग के कार्यापालन अभियंता रहली कार्यालय से विगत 10 मार्च को नोटिस जारी किया गया था और 7 दिवस में बकाया भुगतान न करने पर विद्युत प्रदाय संहिता 2013 एवं विद्युत अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की बात की गई थी।

उसके बाद शनिवार सुबह विभाग की टीम कुर्की की कार्रवाई करने पहुँच गई। उक्त संबंध में पीड़िता बुर्जुग महिला का कहना है कि घटना के समय उसके बेटे घर पर नही थी वह स्नान कर रही थी उसी दौरान विद्युत टीम उसका सामान लेकर जाने लगी, शोर सुनकर वह बाहर आई तो उसने देखा कि उसका पलंग उठाया जा रहा है।

आधे अधूरे कपड़ों में वह पहुँची और उनसे ऐसी अंधेरगर्दी रोकने का कहा परंतु वह नही माने और कार्रवाई जारी रखी। उसका कहना था कि मीटर जब बहू के नाम पर है तो वह उसका सामान क्यो ले जा रहे है। विद्युत कर्मियों द्वारा कार्रवाई जारी रखने के बाद वह उसी स्थिति में उनके पीछे भागकर विभाग के वाहन तक पहुँची और जैसे तैसे अपना सामान मुक्त कराया।

विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गये इस व्यवहार से महिला आहत है उसका कहना है कि जिंदगी यह पहली बार हुआ है कि वह अपनी मर्यादा का पालन नही कर सकी और ऐसी अवस्था में उसे सरेराह आना पड़ा है। मामले को लेकर विद्युत विभाग के
जिम्मेदार अधिकारी अपना फोन बंद कर बचते हुए नजर आ रहे है।

विधायक ने घटना को बताया शर्मनाक

बुजुर्ग महिला के साथ हुए इस आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होने कहा कि एक वृद्ध गरीब महिला के साथ जो कृत्य किया गया वह शर्मनाक है। उसके स्नान के दौरान बिना अनुमति घर में घुसकर विभाग की जब्ती और कुर्की की कार्रवाई निश्चत रूप से मध्यप्रदेश को कलंकित करने वाली घटना है इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। प्रदेश सरकार और अधिकारी इस मामले में जाग जाये ये बेहद आपत्तिजनक है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*