मुवीन खान (देवरीकलाँ) महाराजपुर थाना क्षेत्र के महाराजपुर झमारा मार्ग पर शनिवार सुबह कृषि मजजूदों को लेकर जा रहा एक तीन पहिया मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से उसमें सवार करीब 2 दर्जन से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस और थाना मोबाइल महाराजपुर से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना में गंभीर रूप से घायल 9 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम रमखिरिया गांव से करीब 25 ग्रामीण मजदूरी कार्य करने के लिए शनिवार सुबह तीन पहिया मालवाहक में भरकर महाराजपुर ले जाये जा रहे थे इसी दौरान मार्ग में रमखिरिया गांव से 5 किलोमीटर दूर पहुंचते ही मोगरा के पास तीन पहिया आपे मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें उसमें सवार करीब 25 लोग घायल हो गए जिन्हें सर हाथ पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।
जिन्हें थाना मोबाइल एवं 108 ऐम्बूलेंस से देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया था इस हादसे घटना में गंभीर घायल करीब 9 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी लगते हैं क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के निजसचिव आशीष दुबे सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरू, गौरव पाड़े ने कार्यकर्ताओं के साथ तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां घायलों का हालचाल जाना। एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं पीने के पानी और बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
वह घटना की जानकारी लगते हैं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोती गोंड़ ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सभी घायलों से बातचीत की एवं सभी के बेहतर उपचार व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से बात कर घायलों की जानकारी ली एक्सीडेंट दुर्घटना के सभी घायलों को तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र के भाजपा नेता मोहन सिंह मुन्ना राव साब सभी घायल मजदूरों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे चने प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराने में मदद की।
दुर्घटना में ये हुए घायल
डेलन पिता प्यारेलाल 35 वर्ष, अभिलाषा मूरत गौड़ 35 वर्ष, सगुन दलसींग गौड़ 50, पुष्पा धनराज 30, सविता गोपाल 40 वर्ष डेलन बलू 40 वर्ष, कमल बलू 40 वर्ष, केशू संतोष 15 वर्ष, गोलू रूपसींग 15 वर्ष रामलाल हेमराज 34 वर्ष, हेमराज छिदामी 30 वर्ष, हेमवती हल्ले भाई 30 वर्ष, रोशनी नरेश 20 वर्ष, किरण लालसींग 22 वर्ष, सविता रानी 25 वर्ष, स्वाति बारेलाल 30 वर्ष, धरमू कोमल 35 वर्ष, सूरज रानी डोमन 55 वर्ष रोशनी नरेश 22 वर्ष, राधा गुड्डा 38 वर्ष, ओमवती श्याम गौड़ 30 वर्ष शामिल है। सभी घायल रमखिरिया के निवासी बताये गये है।
मालवाहक वाहनों में होती है कृषि मजदूरों की ढुलाई
क्षेत्र में खरीफ एवं रवि सीजन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरों को खेतो तक पहुँचाने के लिए ट्रेक्टर एवं मालवाहकों का उपयोग किया जाता है, मौजूदा रवि सीजन प्रतिदिन हजारों की संख्या में कृषि मजदूरों को परिवहन करने के लिए मालवाहक ही सहारा होते है। जिन्हें परिवहन के दौरान एक ही वाहम में बड़ी संख्या में भरे जाने के कारण बड़ी दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। परंतु कृषि की बढ़ती लागतों एवं मजदूरों की कमी सहित बढ़ती मजदूरी के कारण कृषक अन्य व्यवस्था करने में स्वयं को अक्षम पाते है।
Leave a Reply