IWF अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर FIR, पहलवान गिरप्तारी पर अड़े

यौन शोषण के आरोपों में भाजपा सांसद पर कनॉट प्लेस थाने में 2 मामले दर्ज

FIR on Indian Wrestling Federation President Brij Bhushan Sharan Singh, wrestler adamant on arrest
FIR on Indian Wrestling Federation President Brij Bhushan Sharan Singh, wrestler adamant on arrest

(बुंदेली डेस्क) दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के ख्यातिनाम पहलवानों के प्रदर्शन के 8 वे दिन दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। ,

जिसमें से एक नाबालिग पीड़िता की शिकायत से संबंधित है जबकि एक अन्य मामले की 6 अन्य पीड़ितों की शिकायत पर दर्ज हुआ है। मामले में प्रदर्शनकारी पहलवानों आरोपी की गिरप्तारी की मांग पर अड़े हुए है उनका कहना है कि वह मामले के आरोपी से संभी पदों से इस्तीफा लिये जाने एवं गिरप्तार किये जाने के बाद ही धरने से उठेंगे।

वही मामले में गंभीर आरोपो का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि उन्होने कुछ गलत नही किया है और उन्हें इंसाफ मिलेगा उन्होने कहा कि उन्हे अदालत पर पूरा भरोसा है और वे पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा था कि 28 अप्रैल की रात तक बृजभूषण पर प्राथमिकी दर्ज हो जाएगी.

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

डीसीपी नई दिल्ली प्रणव तायल ने कहा, ष्महिला पहलवानों की शिकायतों के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है., उन्होंने कहा कि दोनों प्राथमिकी की गंभीरता से जांच की जा रही है.

उनके अनुसार पहला मामला एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो पास्को अधिनियम के तहत भादवि की प्रासंगिक धाराओं के साथ-साथ मर्यादा भंग करने के संबंध में है. जबकि दूसरी प्राथमिकी अन्य अन्य 6 महिला रेसलर्स से यौन शोषण के केस में दर्ज हुई है.

क्या है पूरा मामला

दर असल महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का मामला विगत जनवरी में पहली बार सामने आया था तब भी इसकी शुरूआत धरने से शुरू हुई थी परंतु बाद में मामला कुश्ती संघ और खेल मंत्रालय के फोरम पर रखा गया था। जिसको लेकर एक जांच समिति भी बनाई गई थी परंतु 3 माह बाद भी उसकी रिर्पोट सार्वजनिक नही हुई है।

मामले में जांच समिति पर अविश्वास व्यक्त करते हुए विगत 8 दिनों से देश के ख्यातिनाम पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर है।

इस संबंध में विगत 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी. परंतु मामले में प्रकरण ना दर्ज होने पर पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. यहां सुनवाई के दौरान पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*