(देवरी कलां) देवरी नगर के जागरूक समाजसेवियों द्वारा जनप्रतिनिधियो, एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से नगर के मुक्तिधामों में चलाये जा रहे सफाई अभियान से मुक्तिधाम की तस्वीर बदलने लगी है। अवकाश दिवस में मुक्तिधामों में श्रमदान करने के लिए बड़ी संख्या में नौजवान पहुँच रहे है।
मुक्तिधाम सफाई अभियान के छठवें चरण में कौशल किशोर वार्ड स्थित मुक्तिधाम पहुंचकर सफाई अभियान चलाया गया सफाई अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया,लक्ष्मी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राकेश चौरसिया, तिलक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि परशुराम साहू, समाजसेवी सुनील कबीरपंथी,प्रमोद नामदेव,नीरज तिवारी,राजा गुप्ता,मनु जारोलिया,गोविंद जाटव,लक्ष्मीकांत, कल्याण, पप्पू, हरि सहित समाजसेवी बंधु उपस्थित रहे सफाई अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन ने कहां की मुक्तिधाम सफाई अभियान प्रत्येक रविवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक चलाया जाएगा जिसमें आप सभी पधारकर इस मुक्तिधाम सफाई अभियान को गति प्रदान करें
Leave a Reply