मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हे मुन्नों ने समां बांधा, उपस्थित जन हुए भाव विभोर

Modern International Schoo
Children gave attractive presentations in the annual festival of Modern International School

(देवरीकलाँ) देवरी नगर में आधुनिक स्कूली शिक्षा के ख्याति प्राप्त संस्थान मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव स्कूली बच्चों की कलात्मक प्रस्तुतियों एवं उपस्थित अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों के उत्साह वर्घन के बीच संपन्न हुआ।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन एवं प्रहसन के माध्यम से अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर उपस्थित समुदाय को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी देवरी सी.एल. वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपक गोस्वामी, श्रीमति हेमलता रिछारिया, संस्थान के चेयरमेन अशोक साहू, पियूष साहू आयुष साह एवं, प्रार्चाया विद्या विश्वनाथन उपस्थित थी।

सरस्वती वंदना पर कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने एवं गणेश वंदना पर कक्षा 8 के विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुति दी, स्वागत गीत पर कक्षा 4 एवं 6 के बच्चों ने गायन एवं कक्षा 2 के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया, कक्षा नर्सर्री बच्चों ने बार्बी डांस प्रस्तुत किया यूकेजी के बच्चों द्वारा गल्ती से मिस्टेक पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को आनंदित किया। कक्षा 2 के बच्चों ने शिक्षा के प्रसार और महत्व को लेकर चलो बच्चों उठायों बस्ता’ नृत्य गीत की प्रस्तुति दी। कक्षा एलकेजी के बच्चों की प्रस्तुति मैं निकला गड्डी लेकर को सभी के द्वारा सराहा गया। बेटी बचाओं विषय को लेकर कक्षा 5 के बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कक्षा 7 के बच्चों द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य पर आधारिक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। कक्षा 3 के बच्चों द्वारा बढ़ते प्रदूषण की चिंता को रेखांकित करते हुए नृत्य के माध्यम से वृक्षों को बचाने की अपील की। कक्षा 6 के बच्चों ने पानी के महत्व एवं सरंक्षण पर आधारित नृत्य नाटिका पानी बचाओं की आकर्षक प्रस्तुति दी। अन्य कार्यक्रमों में शिव तांडव एवं भांगड़ा डॉस, शिवाजी नृत्य नाटिका सहित कमेडी डांस सहित अन्य प्रस्तुति देकर लोगों को आनंदित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम सी.एल. वर्मा ने बच्चों के प्रयासों एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने संस्था द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जान रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपक गोस्वामी एवं श्रीमति हेमलता रिछारिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के संचालक एवं चेयरमेन अशोक साहू ने अतिथियों एवं अभिवकों का आभार प्रदर्शन कर बच्चों को शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. भानुराणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन, विनीत पटैरिया, अलकेश जैन, अभिभावक, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*