देवरी थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 3 व्यक्ति फंदे पर झूले

युवक के आत्मघात से बिफरे परिजनों एवं वार्डवासियों ने किया हंगामा

3 people committed suicide in broad daylight in 24 hours
Distraught by the youth's suicide, the relatives and ward residents demonstrated

(देवरीकलाँ) देवरी थाना अलग अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटे में 3 व्यक्तियों ने दिन दहाड़े फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली, फांसी के इन मामलों में पुलिस द्वारा पृथक पृथक मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिये गये है। लोगो में बढ़ रही आत्मघात की वृति चिंताजनक है ऐसा पहला अवसर है जब थाना क्षेत्र में 24 घंटे में आत्मघात के 3 मामले दर्ज हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगर सलैया में विगत सोमवार दोपहर को ग्राम की निवासी 17 वर्षीय युवती कल्पना पिता बदन ठाकुर ने अज्ञात कारणों के चलते सूने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली घटना के समय उसके परिजन राशन लेने के लिए राशन दुकान गये थे। मृतक के परिवार में माता पिता के अतिरिक्त एक बड़ी बहिन एवं एक भाई है जो घटना के समय घर पर नही थे। परिजनों द्वारा घटना कीसूचना थाना में दी गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया है पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।

वही थाना अंतर्गत ग्राम बीना में मंगलवार सुबह ग्राम के निवासी नन्हेभाई यादव 45 वर्ष ने अपने घर की अटारी पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्मघात किया, परिजनों की सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा आत्मघात के मामले में किसी प्रकार के कारण ज्ञात से इंकार किया गया है, मृतक के परिवार में उसके पिता, पत्नि एवं 2 व्यस्क पुत्र है मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

एक अन्य प्रकरण में मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे देवरी सागर मार्ग पर फोरलाईन सड़क के समीप एक पेड़ पर झुनकू वार्ड निवासी नरेन्द्र उर्फ हल्ले पिता धनीराम प्रजापति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक एक होटल में काम करता था उसका विवाह 4 वर्ष पूर्व सागर के पास ग्राम पड़रिया में हुआ था परिवार में उसकी पत्नि एवं 2 पुत्रिया है, जो उसके आश्रित थी परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद उनके परिवार के समक्ष भरण पोषण का भारी संकट पैदा हो गया है। दिन दहाड़े युवक आत्महत्या की सूचना के बाद मृतक के परिजन एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी एकत्र हो गये।

युवक के आत्मघात से बिफरे परिजनों एवं वार्डवासियों ने किया हंगामा

देवरी थाना में मंगलवार सुबह 26 वर्षीय हल्ले उर्फ नरेन्द्र प्रजापति के फांसी पर झूलने की सूचना के बाद घटनास्थल मीरा ढाबा के पास सेमराखेरी में लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गये, वार्डवासियों एवं परिजनों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन द्वारा रहली, गौरझामर, महाराजपुर सहित पुलिस लाईन से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल मंगवाना पड़ा। घटना को लेकर मृतक के भाईयों का आरोप था कि थाना पुलिस की प्रताड़ना के चलते युवक द्वारा आत्महत्या की गई है, मृतक के भाई के अनुसार विगत सोमवार को थाना पुलिस द्वारा उसे थाना ले जाया गया था एवं चोरी के शक में उसके साथ मारपीट की गई थी।

परिजनों के अनुसार उसे रात भर थाना हवालात में बंद रखा गया एवं सुबह छोड़ा गया था, पुलिस मृतक से उसके साथी मनीष को पेश करने के लिए दबाब बना थी जिसके चलते परेशान होकर हल्ले उर्फ नरेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा शव को फंदे से उतारकर उसके पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौपा गया जिसके बाद अंतिम संस्कार हो सका। शव के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर एवं थाना परिसर में एकत्र रहे, घटना को लेकर आंदोलित परिजनों एवं पड़ोसियों को समझाने में पुलिस अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ी।

इस दौरान एडीशनल एसपी ज्योति ठाकुर देवरी थाने पहुँची और परिजनों से बात कर उनके द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन लेकर निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वार्डवासियों एवं परिजनों द्वारा दिये गये ज्ञापन में घटना की जांच एवं दोषीयों पर कार्रवाई मांग की गई, ज्ञापन में मुखिया की मृत्यु के बाद असहाय परिवार को 10 लाख रूपया मुआवजा दिये जाने की मांग की गई। मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

इनका कहना है

देवरी नगर के झनकू वार्ड निवासी हल्ले उर्फ नरेन्द्र प्रजापति की मौत के संबंध में एडीशनल एसपी ज्योति ठाकुर का कहना है कि सुबह थाना पुलिस को देवरी फोरलाईन के समीप खेत में एक व्यक्ति के फांसी के फंदे पर झूलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके संबंध में पुलिस द्वारा शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया है मामले में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम से मृत्यु के कारण ज्ञात हो सकेंगे। पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में उन्होने बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियो ने बताया कि थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं के चलते पुलिस द्वारा निगरानी बढ़ाई गई है विगत देर रात्रि में हल्ले उर्फ नरेन्द्र पुलिस को घूमता हुआ मिला था जिसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई एवं रात्रि में उसके भाईयों के साथ घर भेजा गया था, उसके साथ किसी प्रकार की मारपीट नही की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*