जयपुर के योजना भवन के बेसमेंट से 2 करोड़ नगद 1 किलो सोना बरामद 8 हिरासत में

राजस्थान पुलिस की कार्रवाई, 2 अलमारियों के ताले तोड़ने पर हुआ मामला उजागर

2 crore cash and 1 kg gold recovered from the basement of Yojna Bhavan in Jaipur, 8 in custody
2 crore cash and 1 kg gold recovered from the basement of Yojna Bhavan in Jaipur, 8 in custody

(बुन्देली डेस्क) राजस्थान के जयपुर स्थित योजना भवन के बेसमेंट में रखी दो अलमारियों से 2 करोड़ 31 लाख रूपये केश और एक किलो वजनी सोने के बिस्कुट मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बेसमेंट की अलमारियों कर चाबी न मिलने के कारण उनके लॉक तोड़े जाने के बाद मामला उजागर हुआ। मामले में अधिकारियों की सूचना के बाद पहुँची पुलिस द्वारा मामले में जब्ती की कार्रवाई कर 8 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।

देश में 2000 रुपए के नोट बंद होने की खबर आने के बाद शुक्रवार रात को जयपुर में सचिवालय के पास योजना भवन के बेसमेंट में मिली करोड़ों की नकदी से खलबली मच गई। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव इस मामले की जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें कि योजना भवन के बेसमेंट में दो अलमारी में 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार रुपए व एक किलो सोने के बिस्किट मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की ओर से इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी जा रही है। योजना भवन के बेसमेंट डायरेक्टरेट आईटी (डीओआईटी) का कार्यालय चल रहा है। यहां आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है।
मुख्य सचिव उषा शर्मा व पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार रात को प्रेस कांफ्रेंस बताया कि डीओआईटी में फाइलों का डिजिटलीकरण चल रहा है। दो अलमारी की चाबी नहीं मिल रही थी। शुक्रवार को अलमारी के ताले तोड़े गए जिसमें मिले सूटकेस में नकदी और सोने के बिस्किट मिले हैं। अब इस मामले में जांच की जा रही है। आखिर पैसा किसका है और कहां से आया? किसने रखा है? पूछताछ के लिए पुलिस ने आठ कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*