शिवपुरी की छात्रा के कोटा में अपहरण मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा

पुलिस के मुताबिक लड़की ने ही रची झूठी कहानी, जयपुर स्टेशन का सीसीटीव्ही फुटेज सामने आया

Police's big revelation in the kidnapping case of Shivpuri student in Kota
Police's big revelation in the kidnapping case of Shivpuri student in Kota

(बुन्देली बाबू) मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी लड़की के कोटा के विज्ञान नगर इलाके में अपहरण होने के मामले में राजस्थान की कोटा पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए अपहर्ता पर पर कहानी रचने की बात कहते हुए मामले पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई वारदात नही हुई है। पुलिस के अनुसार टेक्निकल एनालिसिस और इनपुट से पता चला है कि यह कहानी विदेश में पढ़ने के लिए रची गई थी। अपहर्ता के इंदौर निवासी दोस्त ने पुलिस को बताया है कि छात्रा के साथ उसके दो दोस्त भी विदेश में पढ़ाई करने जाना चाहते थे। पुलिस के दावे के मुताबिक अपहर्ता द्वारा अपनी कोचिंग एवं उसके होने वाले टेस्ट को लेकर भी उसके द्वारा अपने परिजनों को गुमराह किया गया था। पुलिस जांच में उसने कोटा के किसी इंस्टीट्यूट में ऐडमीशन नही लिया था। मामले में पुलिस द्वारा उसकी जानकारी देने पर इनाम की घोषणा की है।

मामले में कोटा की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता का कहना है कि अपहर्ता विगत 05 अगस्त 2023 को अपनी माँ के साथ कोटा में नीट की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमीशन लेने के लिए आई थी। इसके बाद वह इंदौर में रहने चली गई, वह कोटा में कभी रही ही नही है। पुलिस का दावा है कि छात्रा द्वारा जो टेस्ट के नंबर परिजनों को भेजे गए थे वह भी किसी कोचिंग से नही मिल रहे है। मामले में पुलिस उसके दो दोस्तों को तलाश कर रही है जिनकी जानकारी अभी नही लग सकी है। मामले में पुलिस द्वारा छात्रा एवं उसके दोस्तो से नजदीकी थाने में संपर्क करने या परिजनों से फोन पर बात करने की अपील की गई है। पुलिस द्वारा अपील में कहा गया है कि वह उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए सकुशल होने की जानकारी तत्काल भेजे।

क्या है छात्रा के अपहरण का पूरा मामला
मध्यप्रदेश के शिवपुरी के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च की रात को कोटा के विज्ञान नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी काव्या धाकड़ (20) जो कोटा में रहकर कोचिंग कर रही है उसका अपहरण कर लिया गया है। रघुवीर बैराड़ के लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक हैं। उनके अनुसार 18 मार्च को दोपहर 3 बजे मेरे मोबाइल पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधी फोटो भी बदमाशों ने भेजी थी। कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा था।

जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नही बन जाते तब तक उधार बंद

फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा था- रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी है। सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा था। मैंने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने के लिए समय मांगा। इसके बाद मैसेज भेजने वाले ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी। मैंने फौरन कोटा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस को फोटो और मैसेज भेजकर मैं खुद शिवपुरी से कोटा के लिए रवाना हो गया था।

मामले सामने आया सीसीटीव्ही फुटेज
छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस को जयपुर से बड़ी लीड मिली है। युवती को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है। 18 मार्च का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कोटा पुलिस भी यहां जांच करने पहुंची है। सीसीटीवी के आधार पर युवती की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है। कोटा एसपी ने लड़की की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

बेटी फंदे पर झूली तो नाराज मायके वालों ने ससुराल में आग लगाई 2 की मौत

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी मुख्यमंत्री भजनलाल से बात
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की है। सिंधिया ने जल्द से जल्द छात्रा को सुरक्षित घर पहुंचाने की बात कही है। लड़की मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली है। छात्रा की तलाश और आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन भी किया गया है। इसी के साथ दिल्ली और इंदौर भी टीम भेजी गई हैं। किडनैपर ने छात्रा के पिता से 30 लाख रुपए फिरौती मांगी है। रुपए नहीं देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी है। इस पूरे मामले में कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

ठेकेदार ने शराब के दाम बढ़ाये तो सुराप्रेमी जान देने पेड़ पर चढ़ा पुलिस ने उतारा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*